{"_id":"6896cacb8bb3931177090ca2","slug":"five-people-died-in-road-accident-on-dausa-highway-including-two-sisters-2025-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident News: दौसा में बेकाबू ट्रेलर ने डिवाइडर क्रॉस कर कार को मारी टक्कर, दो सगी बहनों सहित पांच की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident News: दौसा में बेकाबू ट्रेलर ने डिवाइडर क्रॉस कर कार को मारी टक्कर, दो सगी बहनों सहित पांच की मौत
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Sat, 09 Aug 2025 11:18 AM IST
सार
Accident: दौसा में तेज रफ्तार ट्रोले की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है। दुर्घटना के बाद 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि 3 गंभीर घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में दो सगी बहने शामिल हैं। ये जयपुर में परीक्षा देकर वापस अपने गांव लौट रही थीं।
विज्ञापन
दौसा सड़क हादसे में पांच की मौत
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी जयपुर के नजदीक दौसा में कल देर शाम भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। जयपुर से दौसा जा रही कार को सामने से आ रहे ट्रौले ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 गंभीर घायलों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मरने वालों में 2 सगी बहनें भी शामिल है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई। हादसा दौसा के सिकंदरा थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे हुआ। अस्पताल में घायलों का इलाज करने के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
2 की मौके पर मौत, 3 ने रास्ते में दम तोड़ा
SHO अशोक चौधरी ने बताया- महवा में लाइब्रेरी और कोचिंग चलाने वाले यादराम पुत्र रामकल्याण मीणा (36) निवासी भजेड़ा, टोडाभीम (करौली) शुक्रवार को अर्चना मीणा (20) निवासी भजेड़ा, मोनिका पुत्री मंटराम मीणा (18) और वेदिका मीणा पुत्री मंटराम मीणा निवासी खोहरी, महवा (दौसा) को जयपुर के बस्सी स्थित निर्वाण कॉलेज में एग्जाम दिलवाने लाया था। इन लोगों के साथ मुकेश महावर (27) निवासी महावर मोहल्ला, भजेड़ा भी था। एग्जाम खत्म होने के बाद सभी लोग गांव लौट रहे थे। इस दौरान सिकंदरा थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर कैलाई-दुब्बी के पास लोहे के गार्डर से भरे बेकाबू ट्रेलर ने डिवाइडर क्रॉस कर कार को सामने से टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: पिस्टल की नोक पर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 बदमाश 24 घंटे में गिरफ्तार, अपहृत युवक सुरक्षित मुक्त
हादसे में कार चला रहे यादराम और आगे की सीट पर बैठी मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे की सीट पर बैठे मुकेश, अर्चना और वेदिका गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायलों को दौसा के अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। बेकाबू ट्रेलर डिवाइडर कूदकर सामने से आ रही कार से भिड़ गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह पिचक गई।
जाम में फंस गई घायलों को ले जा रही एंबुलेंस जानकारी के अनुसार, तीनों गंभीर घायलों को जयपुर लेकर जा रही एंबुलेंस घाट की गुणी में जाम में फंस गई थी। ऐसे में तीनों घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर रात 10 बजे दौसा एसपी सागर राणा और कलेक्टर देवेन्द्र कुमार देर शाम मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।