सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur Bullion Market: Gold and Silver Prices Soar, Wedding Season Fails to Boost Jewellery Sales

Jaipur Bullion Market: सोना-चांदी की कीमतों में आग, शादी के सीजन में भी सराफा बाजार सूना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Sat, 24 Jan 2026 05:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Jaipur Bullion Market: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी से सराफा बाजार में सुस्ती छा गई है। शादी के सीजन के बावजूद खरीदार नदारद हैं और कारोबार 30 प्रतिशत से भी कम रह गया है। कारोबारी बताते हैं कि कीमती धातुएं अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं। वैश्विक राजनीतिक अस्थिरता, डिमांड-सप्लाई अंतर और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी से चांदी 100 डॉलर पार कर चुकी है, जबकि सोना नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।

Jaipur Bullion Market: Gold and Silver Prices Soar, Wedding Season Fails to Boost Jewellery Sales
सोने-चांदी का भाव - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Jaipur Bullion Market: सोने और चांदी की कीमतों में लगी ये आग कब तक ठंडी होगी अब यह बड़ा सवाल बन गया है। सोना-चांदी भले हर रोज कीमतों के रिकॉर्ड बना रहे हैं लेकिन फिलहाल शादी के सीजन के बावजूद बाजार में खरीदार नदारद से ही हैं। वजह यह है कि इन कीमती धातुओं की कीमतें अब आम आदमी की हैसियत से बाहर की बात हो चुकी है। कारोबारियों का कहना है कि बड़े निवेशक भले ही इस मौके का फायदा उठा लें लेकिन खुदरा खरीदार सराफा बाजार में आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। शादी के सावे हैं लेकिन बाजार में 30 प्रतिशत भी कारोबार नहीं हो रहा है। 

Trending Videos


अब सोने-चांदी की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी बनने लगे हैं। कारोबारियों की बड़ी चिंता यह है कि कीमतों की यह दौड़ और कितनी आगे जाएगी। जयपुर सराफा बाजार के अश्विनी तिवाड़ी बताते हैं कि जहां चांदी हर बार की तरह 50 डालर के करीब आकर वापस लौट जाया करती थी, वहीं इस बार यह महज 100 दिन में 50 से 100 डॉलर पार पहुंच गई। उनका कहना है कि वैश्विक राजनीतिक अस्थिरता, बाजार में डिमांड और सप्लाई में आए बड़े अंतर तथा चीन के चांदी की माइनिंग कम करने के निर्णय ने कीमती धातुओं के बाजार में आग लगाई है। इसके चलते बड़े निवेशकों ने सिल्वर और गोल्ड ई्टीएफ में निवेश बढ़ा दिया जिसके चलते यह आने वाले दिनों में 160 डॉलर के स्तर को भी पार कर सकती है। वहीं सोने की कीमतें भी  7000 हजार डॉलर सोना पहुंच ने की सम्भावना है।  अंतरराष्ट्रीय जानकार भविष्यवाणी कर रहे हैं कि चांदी 200 डॉलर तक जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


राजस्थान में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को एक बार फिर दोनों की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। चांदी के दाम एक ही दिन में 14,000 रुपए बढ़ गए, जबकि सोना 4,000 रुपए महंगा हो गया। राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार शुद्ध चांदी की कीमत 3,25,000 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है, जबकि 18 कैरेट चांदी 3,01,000 रुपए रही। सोने की कीमतों में भी उछाल आया है। 24 कैरेट सोना 1,55,350 रुपए,  23 कैरेट 1,49,135  रुपए और 22 कैरेट सोना 1,42,950  रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इन सभी कीमतों पर 3 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देना होगा। जबकि  शुक्रवार को शुद्ध चांदी 2,87,000 रुपए और 24 कैरेट सोना 1,51,000 रुपए था। 

 यह भी पढें- Thar Accident Jaipur: जयपुर में फिर थार का कहर; युवती को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को कुचला, एक की मौत

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed