{"_id":"68b2ce71b46d83e819011f27","slug":"jaipur-news-neet-aspirant-attempts-suicide-teacher-saves-her-in-time-police-begin-probe-2025-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, समय रहते टीचर ने बचाई जान, पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, समय रहते टीचर ने बचाई जान, पुलिस कर रही जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 30 Aug 2025 03:42 PM IST
सार
नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने तनाव में आकर कोचिंग की छत से कूदने का प्रयास किया लेकिन टीचर की तत्परता ने हादसा होने से बचा लिया।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रही 19 वर्षीय छात्रा ने एक कोचिंग संस्थान की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। चूरू निवासी यह छात्रा जयपुर के महेश नगर क्षेत्र स्थित एक पीजी में रहकर गोपालपुरा स्थित गुरु कृपा कोचिंग से पढ़ाई कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार कल दोपहर करीब 2:15 बजे छात्रा कोचिंग की तीसरी मंजिल की छत पर पहुंची और वहां से छलांग लगाने की तैयारी करने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे छत की दीवार पर बैठकर नीचे झांकते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। इस बीच कोचिंग के टीचर भी ऊपर पहुंचे और छात्रा को समझाने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान की तथाकथित परंपरा का दावा फेक, वीडियो देखकर भड़के राजस्थानी, पुलिस ने बताया भ्रामक
छात्रा लगातार नीचे कूदने की जिद कर रही थी। तभी मौके पर मौजूद एक टीचर ने सही समय पर पीछे से पकड़कर उसे नीचे खींच लिया। छात्रा ने छुड़ाने की काफी कोशिश की लेकिन टीचर की हिम्मत और सूझबूझ से उसकी जान बच गई। बाद में छात्रा को समझाकर कोचिंग कक्ष में ले जाया गया।
महेश नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रा से पूछताछ की। पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा कोचिंग परीक्षाओं में लगातार अनुपस्थित चल रही थी। शुक्रवार को जब उसके इसी टेंशन के चलते उसने सुसाइड का कदम उठाने की कोशिश की।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को छात्रा की काउंसलिंग कराने की सलाह दी गई है।