{"_id":"67877e97c975cd70890b8b75","slug":"jaipur-news-protest-with-green-chili-and-roti-anganwadi-workers-plan-sit-in-outside-diya-kumari-s-residence-2025-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News : हरी मिर्च-नमक के साथ रोटी खाकर मनाई काली संक्रांति, अब दीया कुमारी के घर के बाहर धरने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News : हरी मिर्च-नमक के साथ रोटी खाकर मनाई काली संक्रांति, अब दीया कुमारी के घर के बाहर धरने की तैयारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 15 Jan 2025 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार
अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास कर्मचारी संघ एकीकृत की महिलाकर्मियों का धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने विरोधस्वरूप हरी मिर्च और मूली के साथ सूखी रोटी खाकर काली संक्रांति मनाई।
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
संघ की प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला शर्मा ने बताया कि जब समस्त मंत्री, अधिकारीगण एवं जनता घरों में गर्म-गर्म पकौड़ी और गाजर का हलवा बना और खा रहे थे मीठी फिणी और तिल के लड्डुओं का स्वाद ले रहे थे, उस वक्त सरकार की उपेक्षा से पीड़ित आंगनवाड़ी महिलाकर्मी महिला एवं बाल विकास निदेशालय के सामने हरी मिर्च और मूली के साथ सूखी रोटी खाकर काली मकर संक्रांति मना रही थीं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
आंगनवाड़ी महिला कर्मचारियों को जो मानदेय मिलता है, उसमें उनके परिवार एवं बच्चों के लिए नमक-मिर्च से रोटी खाना रोज की बात है। अखिल राजस्थान महिला बाल एवं विकास आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ एकीकृत की उपाध्यक्ष गरिमा राजावत ने बताया कि राजस्थान में महिला उपमुख्यमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री एक महिला होते हुए भी गरीब महिलाकर्मियों को वार्ता के लिए नहीं बुला रही हैं और ना ही लिखित में कोई आश्वासन दे रही हैं। महिलाएं ऐसी भीषण सर्दी में सड़क पर बैठी हुई हैं। आज इन महिला आंगनवाड़ी कर्मियों को धरना प्रदर्शन करते हुए 8 दिन हो गए हैं।
15 जनवरी को राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए महिला एवं बाल विकास निदेशालय के समक्ष सद्बुद्धि यज्ञ किया गया और इसके बाद भी यदि सरकार द्वारा वार्ता नहीं की गई तो 16 जनवरी को प्रातः आठ बजे उपमुख्यमंत्री एवं महिला बाल विकास मंत्री दीया कुमारी के आवास के सामने धरना दिया जाएगा।
धरना स्थल पर महिलाओं की तबीयत अब खराब होने लगी है। कल भी प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला शर्मा को तबीयत खराब होने का अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यदि धरनाकर्मी महिलाओं को किसी भी प्रकार की हानि होती है उसकी जिम्मेदार सरकार व प्रशासन की होगी। धरनाकर्मियों का कहना है कि जब तक माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री हमें आगामी बजट में हमारी मांगें माने जाने की लिखित में सहमति नहीं दे देतीं, हम धरना खत्म नहीं करेंगे, न पीछे नहीं हटेंगे।