प्रवासी राजस्थानी दिवस: एक लाख करोड़ के हुए समझौते; वेदांता बनाएगा इंडस्ट्रियल पार्क, 14 नए चैप्टर की घोषणा
Pravasi Rajasthani Diwas: प्रवासी राजस्थानी दिवस पर JECC जयपुर में 1 लाख करोड़ रुपये के MoU की ग्राउंड ब्रेकिंग हुई। इस दौरान वेदांता ने इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने निवेश, बिजली, नौकरियों और 14 नए चैप्टर की घोषणा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल रहे।
विस्तार
जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राजस्थान सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों (MoU) की ग्राउंड ब्रेकिंग कर इतिहास रच दिया। कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रमुख प्रवासी उद्यमियों की मौजूदगी रही, जिनमें वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, वेलस्पन ग्रुप की दीपाली गोयनका, अजय पीरामल, कुमार मंगलम बिड़ला सहित कई उद्योगपति शामिल हुए।
उद्घाटन सत्र में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने घोषणा की कि कंपनी राजस्थान में एक बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करेगी। इस पार्क में जिंक, सिल्वर, सल्फ्यूरिक एसिड, फास्फोरिक एसिड, एल्युमिनियम तथा कॉपर बेस्ड उद्योग स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां 2 करोड़ से 100 करोड़ तक की इंडस्ट्रीज लगाई जा सकती हैं।
‘हमने राजस्थान बदल दिया, अब प्रवासी लौटकर आएं’
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दो वर्षों में राज्य में तेजी से बदलाव हुए हैं। सीएम बोले कि प्रवासियों के लिए हमने अलग विभाग बनाया है। आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे। उद्योगों को पूरी सुविधाएं, 24 घंटे बिजली और सरल प्रक्रियाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
सीएम ने बताया कि राज्य में उद्योगों को 24 घंटे बिजली देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं, किसानों के लिए 22 जिलों में दिन में बिजली वितरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राम जल सेतु परियोजना और यमुना जल समझौते पर भी तेजी से कार्य हो रहा है।
युवाओं को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि सरकार 92 हजार नौकरियां दे चुकी है तथा 1.56 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस महीने 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इसके अलावा युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नई नीति का भी आज विमोचन होगा। वहीं, सीएम ने मंच से 14 नए प्रवासी राजस्थान चैप्टर की स्थापना का भी ऐलान किया।
‘हर प्रवासी बने राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर’
कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दुनिया भर में 1 करोड़ से अधिक प्रवासी राजस्थानी रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हर प्रवासी अपना योगदान दे, तो दुनिया की कोई ताकत राजस्थान को देश का नंबर-1 राज्य बनने से नहीं रोक सकती। आप राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर बनकर निवेश और अवसरों को बढ़ावा दें।
राज्यपाल बागडे और पंजाब के राज्यपाल की टिप्पणियां
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राजस्थान को ‘सूखा और भूखा’ समझने की गलतफहमी दूर करनी होगी। उन्होंने सीएम से कहा कि प्रवासियों से सिर्फ निवेश मत मांगिए, उन्हें अपने ही रूप में स्वीकार कीजिए। कहिए- कब तक प्रवासी रहेंगे? राजस्थान लौट आइए।
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि पीयूष गोयल ने उन्हें भी प्रवासी बता दिया, जबकि मैं तो पूरा जीवन राजस्थान में ही रहा हूं, बस फिलहाल टेंपरेरी प्रवासी हूं।
यह भी पढ़ें- Bundi: पेंच से लाई जाने वाली बाघिन के लिए हेलीकॉप्टर मॉक ड्रिल सफल, रामगढ़ विषधारी में शिफ्टिंग की तैयारी तेज
कटारिया ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है और यहां की धरती खनिजों से समृद्ध है। बांसवाड़ा के भूखिया गांव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह गांव सोने की खोज के बाद दुनिया के सबसे समृद्ध गांवों में शामिल हो गया है।
सरकार ने किया उद्यमियों का सम्मान
मंच पर कई प्रमुख उद्योगपतियों और प्रवासी उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इनमें अनिल अग्रवाल, कुमार मंगलम बिड़ला, विनीत मित्तल, अजय पीरामल, माधव सिंघानिया, नरसी कुलरिया सहित कई प्रमुख नाम शामिल रहे।
MoU की ग्राउंड ब्रेकिंग और कॉफी टेबल बुक का विमोचन
मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर 1 लाख करोड़ रुपये के MoU की ग्राउंड ब्रेकिंग की। साथ ही ‘कमिटमेंट इन एक्शन’ शीर्षक वाली कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया।
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam: राजस्थान में बढ़ी सर्दी, 12 दिसंबर से और गिरेगा पारा; फतेहपुर 3.7°C के साथ सबसे ठंडा
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.