{"_id":"682167c628c5b8ba6b0af23e","slug":"rajasthan-blackout-in-border-area-till-6-am-as-a-precaution-administration-appealed-to-stay-away-from-rumour-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: सीमावर्ती जिलों में घर वापसी, पटरी पर लौटती दिखी जिंदगी, बाजार खुले, स्कूल अब भी बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: सीमावर्ती जिलों में घर वापसी, पटरी पर लौटती दिखी जिंदगी, बाजार खुले, स्कूल अब भी बंद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 12 May 2025 08:45 AM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रविवार रात से सोमवार सुबह तक एहतियातन ब्लैक आउट रहा। शहर एक बार फिर से सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है। बॉर्डर के नजदीक गांवों के लोग गोलाबारी के चलते पलायन कर गए थे लेकिन अब वे लौटने लगे हैं।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रविवार रात से सोमवार सुबह तक एहतियातन ब्लैक आउट रहा। शहर एक बार फिर से सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है। बॉर्डर के नजदीक गांवों के लोग गोलाबारी के चलते पलायन कर गए थे लेकिन अब वे लौटने लगे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में आज से हालात सामान्य होने लगे हैं। रविवार शाम से सोमवार सुबह तक प्रशासन ने सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर और बीकानेर में एहतियातन ब्लैक आउट रखा, जो शाम 7:30 से सुबह 6 बजे तक चला। इसके बाद बाजार रोजमर्रा की तरह खुल गए लेकिन एहतियातन जोधपुर, गंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर और गंगानगर में स्कूल-कॉलेज बंद ही रखे जा रहे हैं। वहीं जोधपुर, बीकानेर और किशनगढ़ एयरपोर्ट से विमानों का संचालन भी अभी बंद रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: शहीद पिता की बहादुर बेटी मां को बंधाती रही हिम्मत, अंतिम क्षण में बहे आंसू, बोली-न जाओ पापा
इधर स्थिति सामान्य होने के बाद बॉर्डर के नजदीकी गांवों में लोग लौटने लगे हैं। बीते दिनों पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी के चलते लोग यहां से सुरक्षित ठिकानों की तरफ चले गए थे।
बाड़मेर में रविवार शाम को ड्रोन एक्टिविटी स्पॉट होने की सूचना पर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया, जिसके चलते ब्लैक आउट हुआ और लोगों से घरों की बत्तियां बंद करने के लिए कहा गया लेकिन इसके बाद स्थितियां बिल्कुल सामान्य रहीं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
जोधपुर में कोई पूर्व निर्धारित ब्लैक आउट नहीं था। प्रशासन का कहना था कि जरूरत पड़ने पर तुरंत इसे लागू कर दिया जाएगा। गंगानगर में प्रशासन ने शाम 7 बजे से बाजार बंद करवा दिए थे और ब्लैक आउट के दौरान यहां घरों और बाजारों की लाइटें पूरी तरह बंद रखी गईं। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पर भी पूरी तरह रोक रही। सिर्फ अतिआवश्यक स्थिति में ही वाहनों को गुजरने की अनुमति थी। डिफेंस एरियाज में नागरिकों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रही। वहीं ग्रामीण इलाकों से शहरों की तरफ आने वालों को भी वापस लौटाया जा रहा था।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन