सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News: CM to Conduct Aerial Survey of Flood-Affected Areas Today, Kirori Lal to Accompany Him

Rajasthan News: आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे मुख्यमंत्री, किरोड़ीलाल भी साथ रहेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Mon, 04 Aug 2025 08:13 AM IST
सार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सोमवार सुबह 10:30 बजे वे हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर और धौलपुर के बाढ़ प्रभवित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी मुख्यमंत्री के साथ होंगे।
 

विज्ञापन
Rajasthan News: CM to Conduct Aerial Survey of Flood-Affected Areas Today, Kirori Lal to Accompany Him
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में बाढ़ से उपजे हालातों का जायजा लेने के लिए आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। शर्मा आज सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। पहले वे सवाई माधोपुर का हवाई दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे और चकचैनपुरा स्थित हवाई पट्टी पर आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनेंगे। उसके पश्चात धौलपुर जिले का हवाई दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही बिश्नोता हवाई पट्टी पर आमजन एवं ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनेंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी उनके साथ रहेंगे।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Rajsamand: कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व की प्रगति पर वन मंत्री ने की समीक्षा, कहा- पौधौं का संरक्षण है असली चुनौती
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि पूरे मानसून काल में सामान्य वर्षा औसतन 424 एमएम मानी जाती है, लेकिन इस बार प्रदेश में 1 जून से 1 अगस्त 2025 तक 403 एमएम वर्षा दर्ज हुई है, जो कि सामान्य वर्षा का 94 प्रतिशत है। प्रदेश के 28 जिलों में सामान्य से अत्यधिक वर्षा हुई है। भारी बारिश के चलते नदियों में भी जबरदस्त ऊफान देखने को मिल रहा है। धौलपुर में चंबल नदी खतरे से निशान से 12 मीटर ऊपर तक चली गई थी। इससे यहां निचले इलाकों में पानी भर गया। सवाई मधोपुर में भी बारिश बारिश के चलते स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गईं। यहां बारिश से जबरदस्त नुकसान हुआ है। यहां तक कि बारिश के चलते बोदल पुलिया टूटने से सवाई माधोपुर से खण्डार का संपर्क कट गया। बनास नदी की ओलवाड़ा रपट पर पानी आने से मलारना स्टेशन से सवाई माधोपुर को जाने वाला मार्ग बंद रहा।

राज्य के जल संसाधन विभाग के अंतर्गत कुल 693 बांधों की पूर्ण भराव क्षमता 13026 एमसीयूएम है। इनमें अभी 9902 एमसीयूएम जल संग्रहीत है। यह कुल पूर्ण भराव क्षमता का 76 प्रतिशत से अधिक है। बांधों में 15 जून से जुलाई तक 4256 एमसीयूएम (32 प्रतिशत) जल की आवक दर्ज हुई है। राज्य के 23 वृहद बांधों में कुल पूर्ण भराव क्षमता 8196 एमसीयूएम है, जिनमें अभी 6929 एमसीयूएम (84 प्रतिशत) जल संग्रहीत हो चुका है। इसी प्रकार 670 मध्यम व लघु बांधों में 4829 एमसीयूएम पूर्ण भराव क्षमता पर 2972 एमसीयूएम (61 प्रतिशत) जल भरा हुआ है। प्रदेश में इस मानसून अब तक सबसे अधिक वर्षा 1541 एमएम उम्मेद सागर, बारां में हुई। एक अगस्त को 7 बांध ओवरफ्लो हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed