अरावली के मुद्दे पर कांग्रेस ने भरी हुंकार: एनएसयूआई ने निकाला पैदल मार्च; सचिन पायलट बोलें- यह बेहद चिंताजनक
अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण और अवैध खनन के विरोध में एनएसयूआई ने जयपुर में ‘अरावली बचाओ-भविष्य बचाओ’ अभियान के तहत पैदल मार्च निकाला, जिसमें कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपने बेटे के साथ शामिल हुए।
विस्तार
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) राजस्थान ने गुरुवार को जयपुर में ‘अरावली बचाओ भविष्य बचाओ’ अभियान के तहत पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने बेटे आर्यन पायलट के साथ शामिल हुए। यह पहला मौका रहा, जब सचिन पायलट किसी सार्वजनिक प्रदर्शन में अपने बेटे के साथ नजर आए।
'जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है'
इस अवसर पर सचिन पायलट ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला को लगातार खतरे की ओर धकेला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अरावली की पहाड़ियों में आज भी सैकड़ों स्थानों पर अवैध खनन जारी है, जिसकी जानकारी सभी को है। पायलट ने कहा कि सरकार अदालत में अलग हलफनामा प्रस्तुत करती है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार केवल 100 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली पहाड़ियों को ही अरावली मानने की बात कर रही है, जबकि उससे नीचे की पहाड़ियों को इससे बाहर किया जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | On Aravalli mining issue, Congress leader Sachin Pilot says, "The Aravalli range is facing a grave threat because, according to the documents the government has submitted to the court and the definition it has provided, most of the mountains are less… pic.twitter.com/d4LzohzuRG
— ANI (@ANI) December 26, 2025
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: अरावली की पहाड़ियों में सिसकती विरासत, बदहाली की कगार पर सदियों पुराना किला
जालूपुरा से कलेक्ट्रेट तक निकला मार्च
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में यह पैदल मार्च जालूपुरा थाने के सामने से शुरू होकर जयपुर कलेक्ट्रेट तक पहुंचा। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विनोद जाखड़ को कंधों पर बैठाकर मंच तक पहुंचाया। मार्च के माध्यम से NSUI ने अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण और अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.