सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   School Fees Budget Crisis on fees of students taking admission under RTE Act budget stuck due to code of condu

School Fees Budget: RTE एक्ट के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों की फीस पर संकट, आचार संहिता के चलते अटका बजट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 20 Oct 2023 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार

School Fees Budget: राजस्थान में आदर्श आचार संहिता के चलते हजारों छात्रों की पढ़ाई पर संकट के बादल छा गए हैं। ये वे छात्र हैं, जिनका इसी साल आरटीई एक्ट के तहत 9वीं कक्षा में प्रवेश हुआ था। आचार संहिता लगने तक इनका बजट जारी नहीं हुआ था। ऐसे में इन बच्चों की पुनर्भरण राशि के साथ निजी स्कूल में पढ़ाई भी अधरझूल में अटक गई है।

School Fees Budget Crisis on fees of students taking admission under RTE Act budget stuck due to code of condu
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आरटीई एक्ट के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के बच्चों को आठवीं कक्षा तक निजी स्कूल की 25 प्रतिशत सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश दिए जाने का प्रावधान है। राज्य सरकार ने अपनी पिछली दो बजट घोषणाओं में आरटीई एक्ट के तहत निजी स्कूलों में शिक्षण का दायरा बढ़ा दिया था।

loader
Trending Videos


आरटीई एक्ट के तहत पिछले बजट में 8वीं तक पढ़ी छात्राओं और इस सत्र में छात्र-छात्राओं, दोनों की 12वीं तक की शिक्षा नि:शुल्क करने की घोषणा की गई। सरकार ने इनकी पुनर्भरण राशि अपने स्तर पर निजी स्कूलों को देना तय किया था, जिसके चलते प्रदेश के हजारों स्टूडेंट्स ने कक्षा नौ की पढ़ाई भी निजी स्कूल में जारी रखी। लेकिन आचार संहिता लगने तक बजट जारी नहीं होने पर उनकी पुनर्भरण राशि अब अधर में अटक गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुनर्भरण राशि की दूसरी किश्त अटकी
सरकार की बजट घोषणा के अनुसार, आरटीई एक्ट के तहत पिछले वर्ष कक्षा नौ में प्रवेश पाने वाली छात्राओं की पुनर्भरण राशि की दूसरी किश्त भी अब तक शिक्षा संस्थानों को जारी नहीं हुई है। छात्राएं इस वर्ष 10वीं कक्षा में पहुंच चुकी हैं, ऐसे में उनकी पढ़ाई को लेकर भी असमंजस की स्थिति है।

अभिभावकों की बढ़ी चिंता
योजना को लेकर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के मन में चिंता सता रही है कि यदि चुनाव के बाद सरकार बदल गई तो पुनर्भरण राशि के साथ-साथ कहीं 12वीं तक की नि:शुल्क शिक्षण योजना खटाई में ना पड़ जाए ? यदि ऐसा हुआ तो अभिभावकों को अपने स्तर पर बच्चों की फीस जमा करानी होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed