तेज रफ्तार का कहर: बिजली का खंभा तोड़कर सैलून में जा घुसी कार, मची चीख-पुकार; नशे में था नगर परिषद ठेकेदार
Jalore Accident: जालोर में नशे में तेज रफ्तार कार चलाते नगर परिषद ठेकेदार की कार बिजली के खंभे और गैस बोर्ड से टकराकर सैलून केबिन में घुसी। हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन घायल हुए, चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
जालौर शहर में मंगलवार रात शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चलाते नगर परिषद के एक ठेकेदार ने सड़क पर अफरातफरी मचा दी। भागली रोड स्थित मोहनजी की प्याऊ के पास बेकाबू कार पहले बिजली के खंभे और भारत गैस के बोर्ड से टकराई, फिर सैलून के केबिन में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंभा जमीन से करीब तीन फीट तक टूट गया। गनीमत रही कि बिजली के तार नहीं टूटे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सब्जी बेच रहे पिता-पुत्री समेत तीन लोग चपेट में आए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब 8.30 बजे हुआ, जब जालौर की ओर से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे सब्जी बेच रहे लोगों की ओर बढ़ गई। इस दौरान केबिन के सामने मौजूद पिता-बेटी सहित तीन लोग कार की चपेट में आ गए। हादसे से मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
केबिन में घुसी कार, बंद था सैलून
प्रत्यक्षदर्शी दिनेश कुमार देवासी ने बताया कि जालंधर नाथ नगर निवासी गणेशाराम (40) पुत्र सवाराम देवासी अपनी 16 वर्षीय बेटी हिना के साथ भीनमाल रोड थर्ड फेज क्षेत्र में मोहनजी की प्याऊ के पास सब्जी बेचता है। सब्जी ठेले के पीछे नागौर निवासी चंपालाल सैन का ‘सुनील हेयर ड्रेसर’ नाम से केबिन लगा हुआ है, जो उस समय बंद था। गणेशाराम सब्जी समेटकर घर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी कार खंभे से टकराकर सीधे केबिन में जा घुसी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अजमेर दरगाह में दुकान विवाद ने लिया हिंसक रूप, खादिम पर चाकू-सरिए से हमला; एक जायरीन भी घायल
एक घायल गंभीर, पालनपुर किया गया रेफर
हादसे में गणेशाराम, उसकी बेटी हिना और सब्जी खरीदने आए एक युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों को जालौर के सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया। जांच में गणेशाराम के हाथ और पैर में फ्रैक्चर पाया गया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में पालनपुर रेफर किया गया। बेटी हिना और अन्य युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
नशे की हालत में मिला चालक, भीड़ ने पीटा
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शी मुकेश के अनुसार कार सवार कैलाश शर्मा नशे की हालत में कार में ही बैठा रहा। कार से शराब की दो बोतलें भी मिलीं। इससे आक्रोशित लोगों ने उसे कार से बाहर निकालकर उसकी पिटाई कर दी। स्थिति बिगड़ती देख कुछ ग्रेनाइट व्यापारियों ने बीच-बचाव कर ठेकेदार को भीड़ से छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
कोतवाली थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नशे की हालत में कार चला रहे कैलाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। कार को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है। नशे में वाहन चलाने और लोगों की जान खतरे में डालने के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल घायलों या उनके परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.