जालोर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के सेसावा गांव में प्लॉट कब्जाने को लेकर चल रहा विवाद गुरुवार देर रात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बदमाशों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला करते हुए 60 वर्षीय वृद्धा को गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना में वृद्धा की पुत्री और भतीजे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेसावा गांव में पंचायत की आबादी भूमि में स्थित एक भूखंड को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सरकारी स्कूल के सामने स्थित इस प्लॉट पर वाली देवी पत्नी खर्खीयाराम विश्नोई और उनका परिवार वर्षों से काबिज था। पहले परिवार ने यहां झोंपड़ा और केबिन बनाकर रहना शुरू किया था। जमीन की कीमत बढ़ने के बाद हाल ही में परिवार ने प्लॉट के चारों ओर तारबंदी करवाई और वहीं रात्रि में सोने लगा। इसी बात को लेकर गांव के ही चूनाराम जाट और उसके परिवार से उनका विवाद चल रहा था।
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात करीब 11 बजे चूनाराम जाट अपने तीन सगे भाइयों और अन्य बदमाशों के साथ करीब पांच गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचा। आरोप है कि बदमाशों ने वहां सो रहे परिवार पर हमला कर दिया और तारबंदी व झोंपड़े को तोड़ना शुरू कर दिया। विरोध करने वालों पर गाड़ियां चढ़ाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान बदमाशों ने 60 वर्षीय वाली देवी के पेट के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बीच-बचाव करने आई उनकी पुत्री भंवरी देवी और भतीज सदराम को भी गाड़ी से टक्कर मार दी गई, जिससे उनके सिर और रीढ़ में गंभीर चोटें आईं।
ये भी पढ़ें- चौमू सांप्रदायिक तनाव: धर्मस्थल पर भड़का विवाद, पथराव के बाद इंटरनेट बंद; मंत्री ने बताया आखिर क्यों हुआ बवाल
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल वाली देवी को तत्काल धोरीमन्ना अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें सांचौर रेफर किया गया। हालांकि सांचौर के राजकीय अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह करीब चार बजे उनकी मौत हो गई। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद जब मृतका का पुत्र हरीश मौके की ओर जा रहा था, तब आरोपियों ने सेसावा रोड बस स्टैंड के पास उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर उसे भी मारने का प्रयास किया, हालांकि इस घटना में उसे मामूली चोटें आईं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बों के सैंपल जुटाए। मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी आवड़दान रतनू ने ग्रामीणों को समझाइश दी और बताया कि हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतका के पुत्र हरीश की रिपोर्ट के आधार पर चूनाराम जाट, नैनाराम, देवाराम जाट सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि मृतका का पति पिछले चार वर्षों से लकवाग्रस्त है। इस वारदात के बाद पूरे सेसावा गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है।