जालौर जिले के सांचौर में टाइल्स व्यापारी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यापारी को सुरक्षित मुक्त करा लिया, जबकि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सांचौर के नेशनल हाईवे-68 पर सरहद कारोला के पास यह वारदात हुई। पीड़ित टाइल्स व्यापारी से चार दिन पहले इंस्टाग्राम के जरिए सांचौर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने संपर्क किया था। खुद को महिला मित्र बताकर आरोपी महिला ने व्यापारी से दोस्ती की और मिलने के लिए बुलाया।
बताया जा रहा है कि मिलने के लिए बुलाने के बाद व्यापारी सांचौर के पीरों की जाल के पास स्थित एक होटल पहुंचा, जहां पहले से मौजूद महिला के पांच साथियों ने उसे अगवा कर लिया। इसके बाद व्यापारी को सांचौर के हेमागुड़ा क्षेत्र में ले जाया गया, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
पढ़ें: जोधपुर-उदयपुर रेल कनेक्टिविटी को नई रफ्तार, मारवाड़-नाथद्वारा ब्रॉडगेज सर्वे शुरू; जानें क्या खास
आरोपियों ने व्यापारी को अपहरण की जानकारी देते हुए डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। मारपीट और धमकियों से डरे व्यापारी ने गिड़गिड़ाते हुए छोड़ने की गुहार लगाई। बाद में आरोपियों ने व्यापारी से उसके परिजनों से संपर्क करवाया और ढाई लाख रुपये में सौदा तय किया।
पीड़ित के चाचा से बातचीत के दौरान अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजनों ने सांचौर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर देर रात कार्रवाई करते हुए व्यापारी को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। इस दौरान मुख्य आरोपी लादाराम देवासी को गिरफ्तार किया गया।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसे पहले से साजिश के तहत फंसाया गया और सुनियोजित तरीके से अपहरण किया गया। घटना में 5 से 7 लोग शामिल थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी नेमाराम ने बताया कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगे जाने की सूचना मिलने के बाद अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं। त्वरित कार्रवाई में व्यापारी को सुरक्षित मुक्त कराया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और मामले में अनुसंधान जारी है।