{"_id":"694fb5a42899939de302d979","slug":"video-tea-and-biscuit-langar-on-martyrs-day-at-khatkar-toll-plaza-2025-12-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: खटकड़ टोल प्लाजा पर शहीदी दिवस पर चाय-बिस्कुट का लंगर, सेवादारों ने किया सेवा कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: खटकड़ टोल प्लाजा पर शहीदी दिवस पर चाय-बिस्कुट का लंगर, सेवादारों ने किया सेवा कार्य
शनिवार को खटकड़ टोल प्लाजा के समीप स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गांव खटकड़, कालता व खरक बुरा के सेवादारों की ओर से शहीद साहिबजादों के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आने-जाने वाले राहगीरों के लिए गर्म चाय व बिस्कुट का लंगर लगाया गया। लंगर सुबह आठ बजे शुरू हुआ, जो शाम तक निरंतर जारी रहेगा। इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में सेवादारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब खटकड़ के ग्रंथी स्वर्ण सिंह ने बताया कि यह लंगर गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की महान शहादत की स्मृति में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि शहीद साहिबजादों ने बहुत कम आयु में धर्म, मानवता और सच्चाई की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका बलिदान केवल सिख इतिहास ही नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। ग्रंथी स्वर्ण सिंह ने कहा कि बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह ने चमोखड़ी के मैदान में वीरता से लड़ते हुए शहादत प्राप्त की, वहीं छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने अत्याचारों के आगे झुकने के बजाय दीवार में चुनवाया जाना स्वीकार किया। यह बलिदान हमें सिखाता है कि सत्य और धर्म की राह पर चलते हुए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि शहीदी दिवस पर लंगर लगाने का उद्देश्य लोगों में सेवा, त्याग और भाईचारे की भावना को जागृत करना है। राहगीरों ने सेवादारों के इस सेवा कार्य की सराहना की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।