Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Satna: Bloody clash in Atra village of Nagoud police station area, one dead, four seriously injured
{"_id":"694fa46c1f28848548016659","slug":"satna-bloody-clash-in-atra-village-of-nagoud-police-station-area-one-dead-four-seriously-injured-satna-news-c-1-1-noi1431-3778539-2025-12-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"सतना में हिंसक झड़प: पुरानी रंजिश को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, अटरा गांव दहला; एक की मौत चार गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सतना में हिंसक झड़प: पुरानी रंजिश को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, अटरा गांव दहला; एक की मौत चार गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: सतना ब्यूरो Updated Sat, 27 Dec 2025 04:07 PM IST
सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अटरा में देर रात पटेल समाज के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले बैठा। मामूली कहासुनी से शुरू हुई बात देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट और जानलेवा हमले में बदल गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में पहले से चले आ रहे आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत हो रही थी। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई और अचानक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान हालात उस समय और भयावह हो गए, जब एक पक्ष की ओर से सरपंच पति पर ट्रैक्टर चढ़ाकर लोगों को कुचलने का गंभीर आरोप लगाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर से हमले के प्रयास के बाद गांव में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हिंसक झड़प में द्वारिका सिंह पिता गिरजा सिंह (उम्र 45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मारपीट की इस घटना में बिल्ला पटेल, नत्थू पटेल सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल सतना में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद अटरा गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। एहतियातन पुलिस ने गांव में निगरानी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
सूचना मिलते ही नागौद थाना पुलिस और पोड़ी चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद पुरानी रंजिश के चलते हुआ। हमलावरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक बताई जा रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। मामले में गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।