सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kekri Former acting Sarpanch accused of making illegal colony leases issued more than 100 leases in 30 days

Kekri: पूर्व कार्यवाहक सरपंच पर अवैध कॉलोनी काट पट्टे बनाने का आरोप, 30 दिन में ही जारी किए 100 से अधिक पट्टे

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, केकड़ी Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 25 Feb 2025 10:15 PM IST
सार

पूर्व कार्यवाहक सरपंच पर अवैध कॉलोनी काटकर पट्टे बनाने का आरोप लगा है। वहीं, 30 दिन में ही 100 से अधिक पट्टे जारी किए गए हैं।

विज्ञापन
Kekri Former acting Sarpanch accused of making illegal colony leases issued more than 100 leases in 30 days
30 दिन में ही जारी किए 100 से अधिक पट्टे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केकड़ी क्षेत्र के कादेड़ा गांव में ग्रामीणों ने सरपंच रामस्वरूप गुर्जर को ज्ञापन सौंप कर पूर्व कार्यवाहक सरपंच मुकेश कुमार सोनी पर सरकारी जमीनों की अवैध कॉलोनी काटकर पट्टे बनाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इन कथित फर्जी पट्टों की जांच किये जाने की मांग की है।

Trending Videos


ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत कादेड़ा के कार्यवाहक सरपंच मुकेश सोनी ने 18 जनवरी 2024 को पद भार संभालने के बाद 30 दिनों के अंदर 100 से अधिक पट्टे जारी कर कृषि भूमि, तालाबी पेटा, गैर आबादी भूमि, सिवायचक और राजकीय कार्यालयों के लिए आरक्षित ग्राम पंचायत की खाली पड़ी आबादी भूमि के अवैध पट्टे बनाकर लोगों को बेच दिए हैं। जिससे लाखों रुपए की राजकीय राशि का नुकसान हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ताक में रख दिए नियम
ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि कार्यवाहक सरपंच मुकेश सोनी ने नियम 157 के नियमों को ताक में रखकर 30 दिन के अंदर ही राजकीय अस्पताल कादेड़ा खसरा संख्या 2012 की बाउंड्री शुदा आबादी की सरकारी जमीन को प्लॉट बताकर फर्जी पट्टे बना दिए। वहीं अलाम्बू रोड़ पर तहसील के सामने ग्राम पंचायत कादेड़ा की खाली पड़ी आबादी भूमि खसरा संख्या 4612/1756 की पांच बीघा जमीन पर भू माफियाओं के साथ मिलकर अवैध कॉलोनी काटकर पांच करोड़ की बेशकीमती सरकारी जमीन पर पट्टे काटकर बेचान कर दिए। इसके अलावा कादेड़ा की सरकारी जमीनों के कई अवैध पट्टे बनाकर बेच दिए हैं। जहां पर आज तक किसी तरह का कोई निर्माण कार्य भी नहीं हो रखा है।

जांच की मांग
ग्रामीणों ने पूर्व कार्यवाहक सरपंच मुकेश सोनी के कार्यकाल में पंचायतीराज नियम 157 के तहत बनाए गए सभी पट्टों की जांच करवा कर दोषी जनप्रतिनिधि एवं कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई करने व अवैध पट्टों को निरस्त करने की मांग की है। इस दौरान महावीर प्रसाद, प्रधान, रामप्रसाद, मोनू पाराशर, राकेश, राजेंद्र, आशाराम, विकास सहित अन्य मौजूद थे। वहीं इस संबंध में पूर्व कार्यवाहक सरपंच मुकेश सोनी का कहना रहा कि गांव के पट्टे बने हैं। मैंने तो कोई अवैध कालोनी काटी नहीं है। लोगों की जो फाईलें आती है, उनके ही पट्टे बनाए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed