सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Nagaur News ›   Nagaur: Government Yields to Beniwal’s Jan Aakrosh Rally, 17 Hour Protest Ends with Agreement on All Demands

Nagaur News: बेनीवाल की जनआक्रोश रैली के आगे झुकी सरकार, 17 घंटे बाद धरना समाप्त, सभी 19 मांगों पर बनी सहमति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर Published by: नागौर ब्यूरो Updated Wed, 16 Jul 2025 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार

आरएलपी द्वारा पशु प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित धरना एवं जनाक्रोश रैली कल देर रात समाप्त कर दी गई है। धरनास्थल पर पहुंचे जिला कलेक्टर के सभी मांगों पर सहमति के आश्वासन के बाद बेनीवाल ने धरना समाप्ति की घोषणा की।

Nagaur: Government Yields to Beniwal’s Jan Aakrosh Rally, 17 Hour Protest Ends with Agreement on All Demands
मंच से घोषणा करते हुए
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में मंगलवार को आयोजित जनआक्रोश रैली आखिरकार 17 घंटे के लंबे धरने के बाद देर रात समाप्त हुई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित खुद धरनास्थल पहुंचे और सभी 19 मांगों पर सहमति जताई, जिसके बाद बेनीवाल ने धरना समाप्त करने की घोषणा की।
loader
Trending Videos


धरना नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल पर सुबह 11 बजे शुरू हुआ और रात करीब 2 बजे तक चला। हनुमान बेनीवाल खुद अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ धरना स्थल पर मौजूद रहे। रैली में हजारों की भीड़ उमड़ी। पहले रैली केवल 8 सूत्रीय मांगों के साथ शुरू हुई थी, लेकिन बाद में मांगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस जनाक्रोश रैली की प्रमुख मांगों में मेड़ता–पुष्कर रेलवे लाइन के भूमि अधिग्रहण में किसानों को उचित मुआवजा, थार एक्सप्रेस वे सर्वे में पारदर्शिता, लंबित फसल बीमा क्लेम, बिजली कनेक्शन, बजरी लीज सर्वे की समीक्षा, सीमेंट कंपनियों की पर्यावरण स्वीकृति पर जनसुनवाई, और खेजड़ी जैसे पेड़ों की कटाई पर रोक जैसे मुद्दे शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  Jalore: 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर भंवरी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में सामने आई बड़ी बात

रैली के दौरान बेनीवाल ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वे जिला कलेक्ट्रेट पर कूच करेंगे और फिर राजधानी जयपुर में बड़ा आंदोलन करेंगे। उनके इस ऐलान के बाद प्रशासन हरकत में आया और देर रात खुद कलेक्टर धरना स्थल पहुंचे और सभी मांगों पर सहमति जताई।

डीआईजी स्तर से लंबित आपराधिक मामलों की दोबारा जांच, चोरी-नकबजनी की फाइलें रिओपन कर डीडवाना-कुचामन पुलिस को सौंपी जाएंगी। अम्बुजा और जेएसडब्ल्यू सीमेंट फैक्ट्रियों से जुड़े आंदोलन और पर्यावरण मंजूरी को लेकर भी पुनः जनसुनवाई कराने की सहमति बनी। इसके साथ ही सरकार ने स्मार्ट मीटर केवल उपभोक्ता की सहमति से लगाने का आश्वासन दिया और सभी लंबित कृषि कनेक्शनों को प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही। रियां बाड़ी के बजरी प्रकरण में दर्ज केसों की जांच डीजीपी के निर्देशन में होगी।

प्रशासन ने इस रैली को देखते हुए नागौर शहर में धारा 163 लागू कर दी थी। बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और सुबह 7 बजे से रात 3 बजे तक कड़ी निगरानी रखी गई। धरना समाप्त करते हुए बेनीवाल ने कहा कि आप सबकी जीत हुई है। मेरे लिए प्रशासन नहीं, जनता सर्वोपरि है। आपने मुझे सात बार विधानसभा और लोकसभा में भेजा, आज आपने फिर साबित किया कि जनता की आवाज सबसे ऊंची होती है।
 

मंच से घोषणा करते हुए

कलेक्टर से सहमति पत्र लेते बेनीवाल
 

मंच से घोषणा करते हुए

धरना स्थल पर जुटी भीड़

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed