{"_id":"6837116acd4f578ec8096d2e","slug":"nagore-a-broker-was-arrested-red-handed-while-accepting-rs-70-000-for-sex-determination-of-foetus-2025-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nagore: भ्रूण लिंग जांच की एवज में 70 हजार रुपए लेते दलाल रंगे हाथों गिरफ्तार, अल्ट्रासाउंड मशीन भी की गई सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagore: भ्रूण लिंग जांच की एवज में 70 हजार रुपए लेते दलाल रंगे हाथों गिरफ्तार, अल्ट्रासाउंड मशीन भी की गई सीज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 28 May 2025 07:07 PM IST
विज्ञापन
सार
Nagaur: कुचामन शहर में डॉ. बी.आर. बांता द्वारा संचालित मंगलम सोनोग्राफी एंड लैब पर भ्रूण लिंग जांच की एवज में 70 हजार रुपए लेते दलाल को किया रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन को भी सीज किया गया है।

इसी जगह अल्ट्रासाउंड मशीन को किया सीज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नागौर में भ्रूण लिंग जांच की एवज में 70 हजार रुपए लेते दलाल को किया रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन को भी सीज किया गया है। बता दें कि एनएचएम एमडी डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशन में पीसीपीएनडीटी टीम ने ये कार्रवाई की है।

Trending Videos
पढ़ें; ट्रक की टक्कर से जैन संत की हुई मौत, सिर में चोट लगने से गई जान; पूर्व विधायक ने जताया दुख
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दलाल और एक डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है। वहीं, सेंटर पर अल्ट्रासाउंड से जुड़े किसी भी मरीज का फॉर्म नहीं भरा गया था। पीबीआई थाना एएसपी डॉ. हेमंत जाखड़ के निर्देशन में एक पखवाड़े में तीसरा सफल डिकॉय ऑपरेशन किया गया। बताया जा रहा है कि कुचामन शहर में डॉ. बी.आर. बांता द्वारा संचालित मंगलम सोनोग्राफी एंड लैब पर यह कार्रवाई की गई।