Rajsamand News: सियार ने बच्चे और बुजुर्ग पर किया हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल; लोगों में भय का माहौल
राजसमंद के कुंवारिया कस्बे के पास स्थित फियावड़ी गांव की भील बस्ती में मंगलवार को एक पागल सियार ने अचानक हमला कर दिया। हमले में 10 वर्षीय बालक और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गांव में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 10 वर्षीय जितरमल भील अपने ननिहाल में रह रहा था और घर के बाहर चबूतरे पर खेल रहा था। इसी दौरान बस्ती की ओर अचानक एक पागल सियार दौड़ता हुआ आया और बच्चे पर झपट पड़ा। सियार ने बच्चे के सिर और पैर को बुरी तरह काट खाया, जिससे वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
पढ़ें: होटल के कमरे में युवक का शव फंदे से लटका मिला, युवती हिरासत में; जांच जारी
बच्चे की चीख सुनकर पास में खड़े बुजुर्ग वरदा राम भील उसे बचाने दौड़े, लेकिन सियार ने उन पर भी हमला कर दिया। सियार ने बुजुर्ग के गाल और पैर पर काट खाया, जिससे वे भी लहूलुहान हो गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए और परिजनों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को राजसमंद के आरके अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के बाद गांव के युवाओं ने सियार को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन वह जंगल की ओर भाग निकला। बताया जा रहा है कि जितरमल लंबे समय से अपने ननिहाल में ही रह रहा था। गांव में पहली बार ऐसी घटना से लोग डरे हुए हैं और वन विभाग से पागल सियार की तलाश व पकड़ने की मांग कर रहे हैं।