{"_id":"684d59e67425a8711c0a22b8","slug":"an-elderly-woman-told-about-the-robbery-after-seeing-a-dream-the-police-revealed-the-truth-within-a-few-hours-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3058435-2025-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: बुजुर्ग महिला ने सपना देखकर बताई लूट की बात, पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा; जानें कैसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: बुजुर्ग महिला ने सपना देखकर बताई लूट की बात, पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा; जानें कैसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Sat, 14 Jun 2025 06:42 PM IST
सार
Rajsamand: जांच में जब कोई लूट या चोरी की पुष्टि नहीं हुई तो पुलिस ने महिला से दोबारा पूछताछ की। इस पर महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने रात में ऐसा सपना देखा था, जिसमें लूट की घटना हुई थी। सुबह उठने पर उन्हें लगा कि सपना हकीकत है और उन्होंने उसी आधार पर पुलिस को जानकारी दे दी।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद जिले के केलवा कस्बे में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब एक बुजुर्ग महिला ने लूट की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस जांच में मामला पूरी तरह निराधार निकला। हैरानी की बात यह रही कि महिला ने सपना देखकर लूट की कहानी गढ़ दी थी।
Trending Videos
शनिवार सुबह महिला ने पुलिस से शिकायत की कि अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट कर घर से सोने के आभूषण और नकदी लूट ली है। घटना की सूचना मिलते ही केलवा थाना पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें किसी भी संदिग्ध की आवाजाही नहीं दिखी। इसके बाद पुलिस ने महिला के घर की तलाशी ली, जहां सभी सोने के आभूषण सुरक्षित पाए गए।
पढ़ें: एक ही परिवार से AIIMS और IIT: बहन ने नीट में OBC-NCL श्रेणी में हासिल की 72वीं रैंक, भाई ने पहले रचा कीर्तिमान
जांच में जब कोई लूट या चोरी की पुष्टि नहीं हुई तो पुलिस ने महिला से दोबारा पूछताछ की। इस पर महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने रात में ऐसा सपना देखा था, जिसमें लूट की घटना हुई थी। सुबह उठने पर उन्हें लगा कि सपना हकीकत है और उन्होंने उसी आधार पर पुलिस को जानकारी दे दी।
महिला ने कहा कि वह मानसिक रूप से असहज महसूस कर रही थीं और उन्हें यह समझ नहीं आया कि जो उन्होंने देखा, वह सिर्फ सपना था। फिलहाल महिला सदमे में हैं और घटना को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर रही हैं।
पुलिस ने मामले में लूट की संभावना से इनकार करते हुए राहत की सांस ली है। कुछ ही घंटों में कहानी के नाटकीय ढंग से उलटने पर स्थानीय लोग भी चकित हैं। पुलिस अब महिला की मानसिक स्थिति और उसके बयान पर निगरानी रख रही है।