{"_id":"67fa5516c7884a8c2a02e110","slug":"bears-dragged-an-old-man-into-the-field-to-defecate-in-rajsamand-2025-04-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand: शौच के लिए बुजुर्ग को खेत में घसीट ले गए भालू, चीख-पुकार भागे परिजन; तब तक हो गई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand: शौच के लिए बुजुर्ग को खेत में घसीट ले गए भालू, चीख-पुकार भागे परिजन; तब तक हो गई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 12 Apr 2025 05:28 PM IST
सार
Rajsamand: बकौल परिजनों के जब वो खेत में पहुंचे तो भालू बुजुर्ग के शव को नोच रहे थे। जिसके बाद लाठियां फटकारकर और टॉर्च की रोशनी दिखाकर भालुओं को भगाया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल है।
विज्ञापन
बुजुर्ग की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद जिले की गजपुर पंचायत में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। थोरिया गांव के पास भाली बस्ती में 76 वर्षीय बुजुर्ग पर दो भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि केलवाड़ा थाना क्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक रोशनलाल के अनुसार, मृतक सवालाल बलाई तड़के करीब चार बजे घर से बाहर टॉयलेट के लिए निकले थे। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक दो भालू निकल आए और उन पर हमला कर दिया।
चीख-पुकार सुन जागे परिजन, खेतों में घसीट ले गए भालू
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की चीखें और मवेशियों के रंभाने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी जाग गए। परिजनों के अनुसार, भालू सवालाल को खेतों की ओर घसीट कर ले गए। मौके पर पहुंचे परिजन प्रकाश, सोहनलाल, भूरालाल और पन्नालाल जब खेतों में पहुंचे, तो देखा कि भालू सवालाल को नोच रहे थे और हटने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठियां फटकारकर और टॉर्च की रोशनी दिखाकर भालुओं को भगाया।
पढ़ें: बाल कल्याण समिति ने लावारिस बालक को परिजनों से मिलवाया, एक दिन पहले स्टेशन पर अकेले मिला था
फिर घायल सवालाल को घर लाया गया, लेकिन तब तक उनकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोचा जा चुका था। परिजन तुरंत उन्हें लेकर केलवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।
जंगल की आग बनी हमलों की वजह
गौरतलब है कि गजपुर-अंटालिया क्षेत्र के पहाड़ों में पिछले पखवाड़े से जंगल में आग लगी हुई है, जिसके चलते जंगली जानवरों का ठिकाना उजड़ गया है। यही वजह है कि ये जानवर अब आबादी की ओर रुख कर रहे हैं और लगातार ग्रामीणों से आमना-सामना हो रहा है।
Trending Videos
चीख-पुकार सुन जागे परिजन, खेतों में घसीट ले गए भालू
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की चीखें और मवेशियों के रंभाने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी जाग गए। परिजनों के अनुसार, भालू सवालाल को खेतों की ओर घसीट कर ले गए। मौके पर पहुंचे परिजन प्रकाश, सोहनलाल, भूरालाल और पन्नालाल जब खेतों में पहुंचे, तो देखा कि भालू सवालाल को नोच रहे थे और हटने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठियां फटकारकर और टॉर्च की रोशनी दिखाकर भालुओं को भगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: बाल कल्याण समिति ने लावारिस बालक को परिजनों से मिलवाया, एक दिन पहले स्टेशन पर अकेले मिला था
फिर घायल सवालाल को घर लाया गया, लेकिन तब तक उनकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोचा जा चुका था। परिजन तुरंत उन्हें लेकर केलवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।
जंगल की आग बनी हमलों की वजह
गौरतलब है कि गजपुर-अंटालिया क्षेत्र के पहाड़ों में पिछले पखवाड़े से जंगल में आग लगी हुई है, जिसके चलते जंगली जानवरों का ठिकाना उजड़ गया है। यही वजह है कि ये जानवर अब आबादी की ओर रुख कर रहे हैं और लगातार ग्रामीणों से आमना-सामना हो रहा है।