{"_id":"6846bfdf1f6d2dbb6407a32c","slug":"counting-of-votes-dalla-ram-elected-in-zila-parishad-by-election-wave-of-happiness-in-bjp-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3040890-2025-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: दल्ला राम बने जिला परिषद सदस्य, भाजपा में खुशी की लहर; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: दल्ला राम बने जिला परिषद सदस्य, भाजपा में खुशी की लहर; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Mon, 09 Jun 2025 05:11 PM IST
सार
Rajsamand: विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने जीत को 36 कौम की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास की जीत है। इससे स्पष्ट हो गया है कि कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा और विकास के साथ है।
विज्ञापन
दल्लाराम को पत्र भेंट करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-01 के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी दल्ला राम ने जीत दर्ज की है। सोमवार को हुई मतगणना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर बाल मुकुंद असावा ने चुनाव परिणाम घोषित किया। परिणाम के अनुसार, दल्ला राम ने 397 मतों से जीत हासिल की। दल्ला राम को कुल 2995 वोट मिले, जबकि भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी कमलेश कुमार को 2598 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी भारता को 1445 वोट प्राप्त हुए। इस चुनाव में नोटा को 114 मत मिले।
Trending Videos
नेताओं की प्रतिक्रियाएं
विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने जीत को 36 कौम की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास की जीत है। इससे स्पष्ट हो गया है कि कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा और विकास के साथ है। भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि यह जीत भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। जनता ने फिर एक बार भाजपा में भरोसा जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: महापंचायत में क्यों बंटे गुर्जर, अगले परिसीमन में छिपी है सियासी कहानी; जानें सबकुछ
जीत का जश्न
मतगणना के बाद भाजपा कार्यालय में दल्ला राम का स्वागत किया गया। उन्हें उपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया और पार्टी कार्यालय के बाहर भव्य आतिशबाजी भी की गई। कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ और जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल का भी भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, भानु पालीवाल, बंशी लाल खटीक, अशोक रांका, माधव लाल चौधरी, महेंद्र सिंह चौहान, जवाहर लाल जाट, मुरारी आशिया, खुशकमल कुमावत, बबर सिंह, रंजीत सिंह, प्रेमसुख शर्मा, ललित तावेड, हीरालाल गुर्जर, सोहन सिंह, मगन सिंह, भगवत सिंह, उदयलाल, भगवान लाल, गैरीलाल, चंद्रकांत आमेटा, कमलेश प्रजापत सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।