सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand Collector put his own salary on line for poor why he took this decision

Rajsamand: राजसमंद कलेक्टर ने गरीबों के लिए खुद की सैलरी दांव पर लगाई, जानें क्यों लिया ये फैसला?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: राजसमंद ब्यूरो Updated Sun, 18 Jan 2026 04:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajsamand: जिले के कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने पेंशन, पालनहार और राशन योजनाओं में लापरवाही पर खुद की सैलरी दांव पर लगा दी है। उन्होंने एलान किया है कि अगर इस महीने तक सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिला तो वह  जनवरी माह का वेतन नहीं लेंगे।  

Rajsamand Collector put his own salary on line for poor why he took this decision
राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजसमंद जिले के प्रशासनिक हलकों में कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा का एक चौंकाने वाला फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है। गरीबों और जरूरतमंदों को समय पर उनका हक दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों (एसडीएम) को सख्त और स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से संबंधित सभी लंबित आवेदनों का निस्तारण इसी माह किया जाए।
Trending Videos


किसी भी हाल में गरीबों को मिले योजना का लाभ: कलेक्टर
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है, उनका पालनहार योजना के तहत सत्यापन हर हाल में 28 जनवरी तक पूरा किया जाए। वहीं, पेंशन के लिए भटक रहे पात्र लाभार्थियों का सत्यापन भी इसी माह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिन परिवारों को गेहूं के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, उन्हें एनएफएसए का लाभ तत्काल प्रदान किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसलिए नहीं लेंगे वेतन 
कलेक्टर हसीजा ने दंडात्मक कार्रवाई के बजाय प्रेरणा, उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन के माध्यम से लक्ष्य प्राप्त करने का सकारात्मक संदेश दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि यदि सभी एसडीएम तय समय सीमा में गरीबों को उनका हक दिलाने में विफल रहते हैं, तो वे स्वयं जनवरी माह का वेतन नहीं लेंगे।

ये भी पढ़ें: सरिस्का में लकड़ी माफिया का आतंक, वन विभाग की टीम पर किया हमला, बाघिन और शावकों की सुरक्षा पर खतरा

कलेक्टर ने वेतन बिल तैयार नहीं करने का दिया आदेश
कलेक्टर के इस संकल्प के बाद शनिवार के अवकाश के दिन भी प्रशासनिक अमला अभियान में जुटा नजर आया। इससे पेंशन, पालनहार और एनएफएसए से जुड़े सभी लक्ष्यों के इसी माह पूर्ण होने की उम्मीद जगी है। इसके साथ ही कलेक्टर ने लेखाधिकारी प्रवीण सिंह को निर्देश दिए हैं कि जब तक सभी एसडीएम शत-प्रतिशत सत्यापन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर देते, तब तक जनवरी माह का वेतन बिल तैयार नहीं किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed