सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand News: Maharana Pratap's statue was inaugurated in Rajsamand

Rajsamand News: राजसमंद को मिली विकास कार्यों की सौगात, महाराणा प्रताप की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: राजसमंद ब्यूरो Updated Thu, 29 May 2025 05:54 PM IST
सार

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप उद्यान में अश्वारूढ़ प्रतिमा और सूर्य नमस्कार करती प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। इसके अलावा विधायक जनसुनवाई केंद्र, मुख्यमंत्री जनआवास योजना के फ्लैट्स, चौराहों का सुंदरीकरण, बालकृष्ण स्टेडियम का निर्माण और पौधरोपण सहित कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर आमजन को सुविधाओं की सौगात दी गई।

विज्ञापन
Rajsamand News: Maharana Pratap's statue was inaugurated in Rajsamand
महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने आज राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में नगर परिषद राजसमंद द्वारा नगरीय क्षेत्र में करवाए गए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर आमजन को सौगात दी।

Trending Videos


मंत्री जाबर सिंह खर्रा और विधायक माहेश्वरी ने महाराणा प्रताप जयंती के शुभ अवसर पर महाराणा प्रताप उद्यान में नवनिर्मित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण किया, जिसके पश्चात तालियों से उद्यान गूंज उठा। इसके पश्चात उन्होंने सूर्य नमस्कार करती हुई प्रतिमाओं का लोकार्पण किया, जो यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ दिनचर्या अपनाने हेतु प्रेरणा मिलेगी। यहां से सीधे वे नगर परिषद सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी के नवनिर्मित विधायक जनसुनवाई केंद्र का लोकार्पण कर अवलोकन किया। इस भव्य जनसुनवाई केंद्र में आगंतुकों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गई हैं और यह जनसुनवाई केंद्र आमजन की समस्याओं के समाधान का माध्यम बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


महाराणा प्रताप की 40 लाख रुपये  लागत की अश्वारूढ़ प्रतिमा का लोकार्पण एवं विकास कार्यों का शिलान

मुख्यमंत्री जन आवास योजना के फ्लैट्स हुए समर्पित
मंत्री खर्रा और विधायक माहेश्वरी ने पुलिस लाइन के पीछे 43.66 करोड़ की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री जनआवास योजना के आवासों का लोकार्पण कर लाभार्थियों को समर्पित किया। साथ ही पात्र लाभार्थियों को पट्टों का वितरण भी किया। साथ ही उन्होंने यहीं से 33 लाख की लागत से सोमनाथ चौराहे का सुंदरीकरण, 12 लाख की लागत से द्वारकेश चौराहे का सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। मंत्री और विधायक ने 4 करोड़ 53 लाख की लागत से आधुनिक खेल सुविधाओं से सुसज्जित बालकृष्ण स्टेडियम में खेल मैदान निर्माण कार्य तथा 60 लाख रुपये की लागत से 100 फीट रोड पर डिवाइडर निर्माण, 30 लाख की लागत से भवानी माता मंदिर पहाड़ी पर पौधरोपण कार्य का शिलान्यास भी किया।

ये भी पढ़ें- जल जीवन मिशन घोटाले में महेश जोशी की जमानत सुनवाई टली, सस्पेंस बरकरार

विकसित भारत@2047 के संकल्प को करना है साकार : मंत्री खर्रा
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने जन आवास परिसर में आयोजित भव्य समारोह को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आज प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, यह प्रतिमा हमेशा नई पीढ़ी को प्रताप के आदर्शों से परिचित कराएगी और गौरवान्वित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश में प्रत्येक परिवार के पास अपनी पक्की छत हो जिसे साकार करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। सरकार के प्रयासों को जनता का समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत का संदेश दिया है, हम सभी का दायित्व है कि आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें, स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत@2047 के ध्येय को साकार करने की दिशा में सभी अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं। प्रधानमंत्री ने ‘एक पेड मां के नाम’ का संदेश दिया है, हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पौधा अवश्य लगाए और उसे वृक्ष बनने तक देखभाल करे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

राजसमंद के लिए आज का दिन गौरवमय : विधायक माहेश्वरी
राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण हुआ है। यह प्रतिमा समाज के हर वर्ग को महाराणा प्रताप के शौर्य, बलिदान और गाथाओं की याद दिलाएगी। वहीं, सभापति अशोक टाक ने कहा कि यह क्षण नगर को गौरवान्वित करने वाला है, आज सभी के आने से नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है। कार्यक्रमों में जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, सभापति अशोक टाँक, समाजसेवी जगदीश पालीवाल एवं नगर परिषद के पार्षद सहित आमजन उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed