सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand News: Panther entered the house in search of prey

Rajsamand News: शिकार की तलाश में मकान में घुसा पैंथर, मालिक ने कमरे में ही कर दिया बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: राजसमंद ब्यूरो Updated Sun, 08 Jun 2025 07:15 PM IST
सार

 करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे टाड़गढ़ अभयारण्य में छोड़ा जाएगा। घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

विज्ञापन
Rajsamand News: Panther entered the house in search of prey
पैंथर को रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजसमंद जिले के बिनोल नाका क्षेत्र में आज सुबह आबादी इलाके में लेपर्ड के घुसने से गांव में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 3 बजे लेपर्ड ने पहले एक बकरी का शिकार करने के बाद एक मकान में घुसकर कमरे में चला गया। गनीमत रही कि उस दौरान कमरे में कोई नहीं था। इस दौरान मकान मालिक को पता चला कि पैंथर घर में घुस गया है। उसने हिम्मत दिखाते हुए लेपर्ड को एक कमरे में बंद कर दिया और तत्काल पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
Trending Videos


वन विभाग ने बताया कि यह लगभग पांच वर्षीय नर लेपर्ड है। रेस्क्यू के बाद उसका राजसमंद स्थित पीपरड़ा नर्सरी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसके बाद उसे टाड़गढ़ अभयारण्य में छोड़ा जाएगा। मकान में पैंथर घुसने की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया रेस्क्यू के सफल अभियान के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- राजधानी में बढ़े आपराधिक मामले, हिट एंड रन से लेकर पेपर लीक तक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

जानकारी के अनुसार मकान मालिक जोहर सिंह ने बताया कि रात के समय घर में खटपट की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। पहले उन्हें लगा कि कोई चोर घर में घुस आया है, लेकिन जैसे ही खिड़की से एक जानवर छलांग लगाकर कमरे में आया, तो वे चौंक गए। उन्होंने साहस दिखाते हुए तुरंत दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और लेपर्ड को कमरे में कैद कर दिया। घटना की सूचना सरदारगढ़ पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर आमेट नाके से उगम चंद बैरवा और बिनोल नाका प्रभारी अशोक वैष्णव पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल वन विभाग को सूचित किया।

वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी लादूलाल शर्मा के निर्देशन में राजसमंद गश्ती दल के रेंजर सत्यानंद गरासिया के नेतृत्व में ट्रैंकुलाइज टीम सुबह मौके पर पहुंची। टीम में सुरेंद्र सिंह, पन्नालाल कुमावत, घनश्याम पुरबिया, तेजपाल और महेंद्र सिंह शामिल रहे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित रूप से पिंजरे में कैद किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed