{"_id":"6825fe89fe4c68c6e902a77e","slug":"punjab-governor-gulab-chand-kataria-inspected-the-newly-constructed-government-school-built-at-a-cost-of-rs-15-crore-in-sisoda-village-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-2952761-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का दौरा, 15 करोड़ की लागत से बने सरकारी स्कूल का किया अवलोकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का दौरा, 15 करोड़ की लागत से बने सरकारी स्कूल का किया अवलोकन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Thu, 15 May 2025 10:13 PM IST
सार
Rajsamand: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को अपने राजसमंद दौरे के दौरान खमनोर ब्लॉक के शिशोदा गांव में नवनिर्मित कंकुबाई बाई सोहनलाल धाकड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया।
विज्ञापन
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया हाल ही में सिसोदा गांव में भामाशाह द्वारा बनाए गए नवनिर्मित
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया शनिवार को अपने एक दिवसीय राजसमंद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने खमनोर ब्लॉक के शिशोदा गांव में हाल ही में निर्मित कंकुबाई बाई सोहनलाल धाकड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का दौरा कर विद्यालय भवन का निरीक्षण किया।
Trending Videos
राज्यपाल कटारिया के पहुंचने पर उन्हें पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। विद्यालय परिसर का अवलोकन करने के बाद उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में धाकड़ परिवार द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। इस तीन मंजिला विद्यालय भवन का लोकार्पण 10 मई को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की उपस्थिति में किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: अनूपगढ़ के गांव 12A में संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
करीब 50 हजार वर्गफीट क्षेत्र में फैले इस विद्यालय भवन में 40 से अधिक कक्षाएं हैं। साथ ही विज्ञान, कंप्यूटर जैसी हाईटेक लैब्स की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विद्यालय का निर्माण स्थानीय भामाशाह मेघराज धाकड़ द्वारा मंगल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कराया गया, जिसमें कुल लागत 15 करोड़ रुपये से अधिक आई है। राज्यपाल के इस दौरे के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीणजन, विद्यार्थी, अभिभावक एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।