{"_id":"6800c3ad7bece1a95d073607","slug":"rajsamand-news-in-an-attempt-to-save-a-car-a-truck-collided-with-a-bus-full-of-wedding-guests-37-injured-2025-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: कार को बचाने के प्रयास में बारातियों से भरी बस से भिड़ा ट्रक, भयानक हादसे में 37 बाराती घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: कार को बचाने के प्रयास में बारातियों से भरी बस से भिड़ा ट्रक, भयानक हादसे में 37 बाराती घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 17 Apr 2025 02:33 PM IST
सार
कल शाम उदयपुर-राजसमंद हाईवे पर हुए भीषण हादसे में करीब 37 लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ, जब एक कार को बचाने गया तेज रफ्तार ट्रक बारातियों से भरी बस से जा भिड़ा।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर-राजसमंद हाईवे पर देलवाड़ा थाना क्षेत्र के नेगड़िया टोल नाके के पास कल शाम करीब 5:45 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों से भरी बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बस में बैठे कई लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे।
Trending Videos
बारात उदयपुर के आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड से राजसमंद के ताराखेड़ा, खंडेल चौराहे की ओर जा रही थी। उदयपुर निवासी मनोज नायक और राजसमंद निवासी पूजा नायक की आज शादी थी। दूल्हा और उसका छोटा भाई कार में सवार होने के चलते सुरक्षित रहे लेकिन बारातियों से भरी बस सीधे ट्रक की चपेट में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Udaipur News: जमीन का जबरन एग्रीमेंट कराकर वसूली करने वाले आरोपी की परेड निकाली, निलंबित कांस्टेबल अब भी फरार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में चीख-पुकार मच गई और कई बाराती इधर-उधर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में कुल 37 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल अनंता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रक एक कार को बचाने की कोशिश में अचानक रॉन्ग साइड में आ गया और सामने से आ रही बस से टकरा गया। टक्कर के बाद कुछ यात्री हवा में उछलते नजर आए।
हादसे के बाद ट्रक और बस दोनों के ड्राइवर वाहनों में बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से उन्हें बाहर निकाला गया। ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: भीषण लू की चपेट में राजस्थान, IMD ने 4 जिलों में दिया रेड अलर्ट, अंधड़ की चेतावनी
राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी ने मौके की गंभीरता को देखते हुए श्रीनाथजी और नाथद्वारा थानों से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और बारात की रौनक पलभर में सन्नाटे में बदल गई।