{"_id":"682f447449f787705b08bd94","slug":"reliance-jio-chairman-akash-ambani-visited-shrinathji-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-2979253-2025-05-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने किये श्रीनाथजी के दर्शन, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतेजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने किये श्रीनाथजी के दर्शन, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतेजाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Thu, 22 May 2025 10:38 PM IST
सार
Rajsamand: रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी गुरुवार दोपहर नाथद्वारा पहुंचे और श्रीनाथजी के उत्थापन झांकी के दर्शन किए। दर्शन के उपरांत तिलकायत पुत्र युवाचार्य विशाल बावा ने मोतीमहल में उनका रजाई और उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया तथा प्रसाद भेंट किया।
विज्ञापन
आकाश अंबानी ने किये श्रीनाथजी के दर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद। रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी गुरुवार दोपहर बाद नाथद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के उत्थापन झांकी के दर्शन किए। दर्शन के बाद तिलकायत पुत्र युवाचार्य विशाल बावा ने मोतीमहल में आकाश अंबानी को रजाई और उपरना ओढ़ाकर उनका स्वागत किया तथा उन्हें प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर आकाश अंबानी ने युवाचार्य विशाल बावा से आशीर्वाद लिया और श्रीनाथजी मंदिर में यमुना दशमी के दिन की सेवा प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की।
Trending Videos
पढ़ें: टॉपर्स ने बताए सफलता के मंत्र, कहा- किताबों के साथ मेहनत भी जरूरी; मोबाइल भी बना मददगार
विज्ञापन
विज्ञापन
दर्शन के बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गए।आकाश अंबानी के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। यातायात व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित और तिलकायत सलाहकार अंजन शाह ने उनकी अगवानी की।