{"_id":"6843f58017b679aad5062470","slug":"the-governor-paid-tribute-to-veer-shiromani-maharana-pratap-by-applying-tilak-with-the-sacred-soil-of-haldighati-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3034370-2025-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand: राज्यपाल हरिभाऊ ने हल्दीघाटी की पवित्र मिट्टी से लगाया तिलक, वीर महाराणा प्रताप को दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand: राज्यपाल हरिभाऊ ने हल्दीघाटी की पवित्र मिट्टी से लगाया तिलक, वीर महाराणा प्रताप को दी श्रद्धांजलि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Sat, 07 Jun 2025 02:36 PM IST
सार
राज्यपाल हरिभाऊ ने आज राजसमंद में महाराणा प्रताप के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित किए। इस दौरान राज्यपाल ने त्याग और स्वाभिमान की प्रतीक इस पवित्र मिट्टी का तिलक भी लगाया।
विज्ञापन
राजसमंद के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े।
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार को राजसमंद दौरे के तहत ऐतिहासिक हल्दीघाटी पहुंचे। उन्होंने महाराणा प्रताप स्मारक पर वीर शिरोमणि को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राज्यपाल चेतक समाधि, हल्दीघाटी दर्रा और महाराणा प्रताप संग्रहालय भी पहुंचे।
Trending Videos
राज्यपाल ने त्याग और स्वाभिमान की प्रतीक इस पावन धरती को नमन करते हुए वहां की मिट्टी से तिलक किया और महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने चेतक समाधि स्थल पर पहुंचकर महाराणा प्रताप के विश्वस्त और वीर घोड़े चेतक की वीरता को भी नमन किया। राज्यपाल ने संग्रहालय का अवलोकन किया, जहां उन्हें वीडियो फिल्म के माध्यम से महाराणा प्रताप के त्याग, तपस्या और बलिदान की गौरवगाथा दिखाई गई। इस दौरान संग्रहालय प्रभारी भूपेन्द्र श्रीमाली ने उन्हें विभिन्न ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'डॉ. साहब का नाम लिया, समझो काम हो गया', बेनीवाल का मीणा पर तंज; खास बातचीत में और क्या बोले
प्रशासन ने किया स्वागत
राज्यपाल के दौरे के दौरान जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, तहसीलदार आशीष सोनी, खमनोर विकास अधिकारी हनुवीर सिंह, और अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। हल्दीघाटी में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुए।
![]()
![]()
्