{"_id":"68446a9133f2bbf68c0778f9","slug":"the-wish-of-sawan-bhado-in-shrinathji-temple-devotees-took-darshan-of-the-tableau-of-the-lord-amidst-drizzling-showers-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3036969-2025-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: श्रीनाथजी मंदिर में सावन-भादो का मनोरथ, गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी भी दर्शन के लिए पहुंचीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: श्रीनाथजी मंदिर में सावन-भादो का मनोरथ, गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी भी दर्शन के लिए पहुंचीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Sat, 07 Jun 2025 10:39 PM IST
सार
नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में आज सावन-भादो के विशेष मनोरथ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृत्रिम रिमझिम फुहारों के बीच प्रभु की मनोहारी झांकी सजाई गई। गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी भी आज प्रभु के दर्शन करने यहां पहुंचीं।
विज्ञापन
श्रीनाथजी मंदिर में सावन भादो का मनोरथ
विज्ञापन
विस्तार
पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार को ऊष्णकाल सेवा के अंतर्गत सावन-भादो का विशेष मनोरथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभु नवनीत प्रियाजी को फूलों से सजे विशेष बंगले में विराजित किया गया, जहां कृत्रिम रिमझिम फुहारों के बीच श्रद्धालुओं ने प्रभु की मनोहारी झांकी के दर्शन किए।
मोतीमहल चौक में आयोजित इस मनोरथ के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं। यहां जमीन से लेकर ऊपर तक फव्वारे लगाए गए, जिनसे बारिश जैसी अनुभूति हुई। शाम करीब साढ़े सात बजे तक चले दर्शन में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। फूलों की सजावट और फुहारों के बीच प्रभु की दिव्य छवि ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर तिलकायत परिवार भी उपस्थित रहा। युवाचार्य चिरंजीव विशाल बावा ने स्वयं प्रभु को लाड़ लड़ाया और आरती उतारी।
ये भी पढ़ें: Jaipur: गहलोत-पायलट की साझा तस्वीर ने बढ़ाई हलचल, राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पिघलती दिखी रिश्तों पर जमी बर्फ
गृहमंत्री की पत्नी ने किए दर्शन
इस खास मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने भी श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर की पारंपरिक राजभोग झांकी के दर्शन किए और तिलकायत राकेश कुमार एवं उनके पुत्र विशाल बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर परंपरा के अनुसार मोतीमहल में श्रीनाथजी मंदिर के वरिष्ठ अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने सोनल शाह का ऊपरना ओढ़ाकर सम्मान किया और श्रीजी का प्रसाद भेंट किया। इस दौरान सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, सचिव लीलाधर पुरोहित, जमादार हर्ष सनाढ्य, राजस्व अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित और समाधानी उमंग मेहता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
मोतीमहल चौक में आयोजित इस मनोरथ के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं। यहां जमीन से लेकर ऊपर तक फव्वारे लगाए गए, जिनसे बारिश जैसी अनुभूति हुई। शाम करीब साढ़े सात बजे तक चले दर्शन में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। फूलों की सजावट और फुहारों के बीच प्रभु की दिव्य छवि ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर तिलकायत परिवार भी उपस्थित रहा। युवाचार्य चिरंजीव विशाल बावा ने स्वयं प्रभु को लाड़ लड़ाया और आरती उतारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jaipur: गहलोत-पायलट की साझा तस्वीर ने बढ़ाई हलचल, राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पिघलती दिखी रिश्तों पर जमी बर्फ
गृहमंत्री की पत्नी ने किए दर्शन
इस खास मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने भी श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर की पारंपरिक राजभोग झांकी के दर्शन किए और तिलकायत राकेश कुमार एवं उनके पुत्र विशाल बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर परंपरा के अनुसार मोतीमहल में श्रीनाथजी मंदिर के वरिष्ठ अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने सोनल शाह का ऊपरना ओढ़ाकर सम्मान किया और श्रीजी का प्रसाद भेंट किया। इस दौरान सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, सचिव लीलाधर पुरोहित, जमादार हर्ष सनाढ्य, राजस्व अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित और समाधानी उमंग मेहता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।