सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Three-day fair begins in Haldighati on the 485th birth anniversary of Veer Shiromani Maharana Pratap

Rajasthan: महाराणा प्रताप जयंती पर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा क्षेत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: राजसमंद ब्यूरो Updated Fri, 30 May 2025 12:40 PM IST
सार

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के बीच हल्दीघाटी में युद्ध हुआ था। इस युद्ध के बाद महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी की पहाड़ियों में लंबे समय तक अपना जीवन बिताया।
 

विज्ञापन
Three-day fair begins in Haldighati on the 485th birth anniversary of Veer Shiromani Maharana Pratap
हल्दीघाटी के अरण्य बाग में महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित समारोह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजसमंद जिले के ऐतिहासिक स्थल हल्दीघाटी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार से तीन दिवसीय मेले का भव्य आगाज हुआ। आयोजन की शुरुआत रक्त तलाई में पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिसके बाद पारंपरिक शोभायात्रा निकाली गई।
Trending Videos


शोभायात्रा रक्त तलाई से प्रारंभ होकर खमनोर होते हुए अरण्य बाग तक पहुंची। इसमें महाराणा प्रताप और उनके सहयोगियों की वेशभूषा में सजे कलाकारों ने भाग लिया। मार्ग भर लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। अरण्य बाग में मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में अतिथियों ने महाराणा प्रताप की वीरता और बलिदान को याद करते हुए हल्दीघाटी के विकास और मेले को और अधिक भव्य रूप देने पर विचार साझा किए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें:  जयपुर की अदालतों पर बम धमकी; मेट्रो कोर्ट खाली, फैमिली कोर्ट में सघन तलाशी जारी

कार्यक्रम में अश्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। इसके अलावा बाल कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किए गए पारंपरिक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि हल्दीघाटी वही ऐतिहासिक भूमि है, जहां महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर की सेनाओं के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था। महाराणा प्रताप ने लंबे समय तक इसी क्षेत्र की पहाड़ियों में वीरता और आत्मबल के साथ संघर्ष किया था। इस तीन दिवसीय आयोजन के माध्यम से न केवल महाराणा प्रताप के पराक्रम को स्मरण किया गया, बल्कि नई पीढ़ी को उनके जीवन मूल्यों और राष्ट्रभक्ति से प्रेरित करने का प्रयास भी किया गया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed