{"_id":"6831615a835831262e0bd288","slug":"three-people-died-and-15-were-injured-when-a-private-bus-overturned-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-2983992-2025-05-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार स्लीपर बस; हादसे में तीन लोगों की मौत, 15 यात्री घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार स्लीपर बस; हादसे में तीन लोगों की मौत, 15 यात्री घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Sat, 24 May 2025 03:44 PM IST
सार
Rajsamand News: राजसमंद में आज सुबह जिले के भावा बस स्टैंड के पास एक निजी ट्रेवल कंपनी की तेज रफ्तार स्लीपर बस के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए।
विज्ञापन
स्लीपर बस पलटने से तीन लोगों की मौत और 15 घायल
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार स्लीपर बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा भावा बस स्टैंड के पास हुआ।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह जिले के भावा बस स्टैंड के पास एक निजी ट्रैवल कंपनी की तेज रफ्तार स्लीपर बस पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Crime: हिस्ट्रीशीटर तेजपाल ने डंपर चालक को JCB से लटकाकर बेरहमी से पीटा, जख्मों पर नमक-पानी भी छिड़का; जानें
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल एक यात्री को उदयपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार जिला मुख्यालय स्थित आर.के. अस्पताल में चल रहा है। मृतकों के शवों को 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया गया है। हादसे के बाद बस को क्रेन की सहायता से सीधा किया गया। बताया गया कि यह बस अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी।
इधर, कांकरोली थाना प्रभारी हंसाराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के समय कुछ यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- Alwar News: बहरोड़ एसडीएम ऑफिस का रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जयपुर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश (25) निवासी चयनपुर मोतीहारी (बिहार), गीता अहीर (30) निवासी सुरावास पोटला (भीलवाड़ा) और आसिफ मोहम्म (27) निवासी पुर (भीलवाड़ा) की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में घायल हुए लोगों में दुदाराम, मनोज कुमार, अनिल कुमार, राजेश रजक, चंदन कुमार, छोटे लाल, आयुष, झंडाराम, मोहम्मद रईस, कमलेश, राजू, ममता, अभिदित्य, पप्पूलाल और उषा शामिल हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन