Rajsamand: भालू को पेड़ पर चढ़ता देख कुंभलगढ़ अभ्यारण्य में पर्यटक हुए रोमांचित, ऊंची टहनियों तक पहुंच गया
Rajsamand: भालू की यह चपलता और पेड़ पर चढ़ने का अंदाज देखकर पर्यटक दंग रह गए। जंगल सफारी के दौरान इस तरह का दृश्य देखना पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक अनुभव साबित हुआ।
विस्तार
कुंभलगढ़ अभ्यारण्य में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को उस समय अनोखा अनुभव मिला जब उन्होंने एक भालू को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा। यह दृश्य देखकर सभी पर्यटक रोमांच से भर उठे और उन्होंने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया।
जानकारी के अनुसार, कुंभलगढ़ आए पर्यटक जब जंगल सफारी कर रहे थे, तब अचानक उनकी नजर एक भालू पर पड़ी। पहले तो सभी कुछ पल के लिए घबरा गए, लेकिन भालू ने किसी पर हमला करने के बजाय एक पेड़ के पास जाकर उस पर चढ़ना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वह पेड़ की सबसे ऊँची टहनी तक पहुंच गया।
पढ़ें: दल्ला राम बने जिला परिषद सदस्य, भाजपा में खुशी की लहर; जानें
भालू की यह चपलता और पेड़ पर चढ़ने का अंदाज देखकर पर्यटक दंग रह गए। जंगल सफारी के दौरान इस तरह का दृश्य देखना पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक अनुभव साबित हुआ। गौरतलब है कि विश्व धरोहर स्थल कुंभलगढ़ दुर्ग के साथ-साथ यहां का अभ्यारण्य भी देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जंगल सफारी के दौरान अगर वन्य जीवों की झलक मिल जाए तो यह अनुभव और भी अविस्मरणीय बन जाता है।