{"_id":"688b61a3b1f5d9a64d01515c","slug":"three-members-of-a-bike-thief-gang-two-juvenile-delinquents-and-two-buyers-arrested-in-salumber-salumber-news-c-1-1-noi1402-3231350-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Salumber News: सलूम्बर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी और दो नाबालिग पकड़े गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Salumber News: सलूम्बर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी और दो नाबालिग पकड़े गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,सलूम्बर
Published by: सलूंबर ब्यूरो
Updated Thu, 31 Jul 2025 07:18 PM IST
विज्ञापन
सार
उदयपुर जिले के सलूम्बर क्षेत्र में लसाड़िया थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों के साथ दो बाल अपचारियों और दो बाइक खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया है।

सलूम्बर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लसाड़िया थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ दो बाल अपचारियों और दो खरीददारों को भी पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक, एक बाइक के पार्ट्स और वारदात में इस्तेमाल की गई दो अन्य बाइकें जब्त की गई हैं।
एसपी ने दी जानकारी
सलूम्बर पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि चोरी, लूट और नकबजनी जैसी आपराधिक घटनाओं में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी के निर्देशन और लसाड़िया थानाधिकारी हर्षराजसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
लसाड़िया थाने में अग्गड़ पीपलखुणा निवासी मोहनलाल पुत्र केशा मीणा ने एक माह पहले दुकान के बाहर खड़ी बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा धावड़ी गांव निवासी देवीलाल पुत्र नारूजी मीणा ने भी अपनी मौसी के घर चित्तौड़िया में रात्रि के समय बाइक चोरी की शिकायत की थी। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
ये भी पढ़ें: अब कड़ा और कृपाण पहनकर दे सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाएं, सिख छात्रों के लिए सरकार ने बदला नियम
मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपी पकड़े गए
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते बोर का पानी निवासी दीपक पुत्र मोगाराम मीणा, वेला फला निवासी चुन्नीलाल पुत्र कन्हैयालाल मीणा और चितावड़ी निवासी देलाराम पुत्र माना मीणा को पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने बाइक चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की बाइक खरीदने वाले प्रतापगढ़ के भागल निवासी चोखालाल पुत्र धन्ना मीणा और भैरूलाल पुत्र लोगरलाल को भी गिरफ्तार किया। साथ ही, दो बाल अपचारियों को भी पकड़ा गया, जिनमें से एक को इस गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी हर्षराजसिंह के साथ हेड कांस्टेबल भैरूसिंह, इंद्रलाल, कांस्टेबल चिराग, धर्मेंद्रसिंह, सुरेंद्रसिंह, भरतलाल और मधुसूदनसिंह शामिल रहे।

Trending Videos
एसपी ने दी जानकारी
सलूम्बर पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि चोरी, लूट और नकबजनी जैसी आपराधिक घटनाओं में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी के निर्देशन और लसाड़िया थानाधिकारी हर्षराजसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
लसाड़िया थाने में अग्गड़ पीपलखुणा निवासी मोहनलाल पुत्र केशा मीणा ने एक माह पहले दुकान के बाहर खड़ी बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा धावड़ी गांव निवासी देवीलाल पुत्र नारूजी मीणा ने भी अपनी मौसी के घर चित्तौड़िया में रात्रि के समय बाइक चोरी की शिकायत की थी। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
ये भी पढ़ें: अब कड़ा और कृपाण पहनकर दे सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाएं, सिख छात्रों के लिए सरकार ने बदला नियम
मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपी पकड़े गए
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते बोर का पानी निवासी दीपक पुत्र मोगाराम मीणा, वेला फला निवासी चुन्नीलाल पुत्र कन्हैयालाल मीणा और चितावड़ी निवासी देलाराम पुत्र माना मीणा को पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने बाइक चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की बाइक खरीदने वाले प्रतापगढ़ के भागल निवासी चोखालाल पुत्र धन्ना मीणा और भैरूलाल पुत्र लोगरलाल को भी गिरफ्तार किया। साथ ही, दो बाल अपचारियों को भी पकड़ा गया, जिनमें से एक को इस गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी हर्षराजसिंह के साथ हेड कांस्टेबल भैरूसिंह, इंद्रलाल, कांस्टेबल चिराग, धर्मेंद्रसिंह, सुरेंद्रसिंह, भरतलाल और मधुसूदनसिंह शामिल रहे।