सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Three members of a bike thief gang, two juvenile delinquents and two buyers arrested in Salumber

Salumber News: सलूम्बर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी और दो नाबालिग पकड़े गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,सलूम्बर Published by: सलूंबर ब्यूरो Updated Thu, 31 Jul 2025 07:18 PM IST
विज्ञापन
सार

उदयपुर जिले के सलूम्बर क्षेत्र में लसाड़िया थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों के साथ दो बाल अपचारियों और दो बाइक खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया है। 
 

Three members of a bike thief gang, two juvenile delinquents and two buyers arrested in Salumber
सलूम्बर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लसाड़िया थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ दो बाल अपचारियों और दो खरीददारों को भी पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक, एक बाइक के पार्ट्स और वारदात में इस्तेमाल की गई दो अन्य बाइकें जब्त की गई हैं।
loader
Trending Videos


एसपी ने दी जानकारी
सलूम्बर पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि चोरी, लूट और नकबजनी जैसी आपराधिक घटनाओं में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी के निर्देशन और लसाड़िया थानाधिकारी हर्षराजसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे हुआ मामले का खुलासा
लसाड़िया थाने में अग्गड़ पीपलखुणा निवासी मोहनलाल पुत्र केशा मीणा ने एक माह पहले दुकान के बाहर खड़ी बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा धावड़ी गांव निवासी देवीलाल पुत्र नारूजी मीणा ने भी अपनी मौसी के घर चित्तौड़िया में रात्रि के समय बाइक चोरी की शिकायत की थी। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

ये भी पढ़ें: अब कड़ा और कृपाण पहनकर दे सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाएं, सिख छात्रों के लिए सरकार ने बदला नियम

मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपी पकड़े गए
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते बोर का पानी निवासी दीपक पुत्र मोगाराम मीणा, वेला फला निवासी चुन्नीलाल पुत्र कन्हैयालाल मीणा और चितावड़ी निवासी देलाराम पुत्र माना मीणा को पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने बाइक चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की बाइक खरीदने वाले प्रतापगढ़ के भागल निवासी चोखालाल पुत्र धन्ना मीणा और भैरूलाल पुत्र लोगरलाल को भी गिरफ्तार किया। साथ ही, दो बाल अपचारियों को भी पकड़ा गया, जिनमें से एक को इस गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी हर्षराजसिंह के साथ हेड कांस्टेबल भैरूसिंह, इंद्रलाल, कांस्टेबल चिराग, धर्मेंद्रसिंह, सुरेंद्रसिंह, भरतलाल और मधुसूदनसिंह शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed