{"_id":"69352eaa8e87a0907107b387","slug":"action-taken-in-ranthambore-sawai-madhopur-a-bolero-vehicle-illegally-transporting-fish-was-seized-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: वन विभाग ने अवैध रूप से मछलियों का परिवहन पर की कार्रवाई, वाहन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: वन विभाग ने अवैध रूप से मछलियों का परिवहन पर की कार्रवाई, वाहन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 07 Dec 2025 01:07 PM IST
सार
रणथंभौर वन विभाग ने नाका राजबाग के पास अवैध रूप से मछलियां ले जा रही बोलेरो गाड़ी पकड़ी। वाहन से 530 किलो मछलियां बरामद की गईं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
तलाशी में 9 बोरियों में भरी कुल 530 किलो मछलियां बरामद की गईं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर वन विभाग ने अवैध रूप से मछलियों का परिवहन कर रही एक बोलेरो गाड़ी को पकड़ लिया। वाहन की तलाशी में 9 बोरियों में भरी कुल 530 किलो मछलियां बरामद की गईं। वन विभाग की टीम ने जैतपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
यह कार्रवाई ACF महेश शर्मा के नेतृत्व में की गई। वन विभाग की टीम ने नाका राजबाग के पास यह सफल कार्रवाई अंजाम दी।
इस खबर को बढ़ाया जा रहा है।
Trending Videos
यह कार्रवाई ACF महेश शर्मा के नेतृत्व में की गई। वन विभाग की टीम ने नाका राजबाग के पास यह सफल कार्रवाई अंजाम दी।
इस खबर को बढ़ाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन