सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sawai Madhopur News ›   Rajasthan Crime News: Woman Legs Cut Off for Silver Anklets in Gangapur Police Nab Accused

अमानवीय कृत्य: कमरे पर बुलाकर काटीं महिला की दोनों टांगें, लूट लिए चांदी के कड़े; पांच घंटे में आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 10 Oct 2025 05:21 PM IST
सार

Rajasthan Crime: सवाई माधोपुर में मजदूरी के बहाने महिला को बुलाकर उसकी दोनों टांगें काटकर चांदी के कड़े लूट लिए गए। पुलिस ने पांच घंटे में मुख्य आरोपी और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।
 

विज्ञापन
Rajasthan Crime News: Woman Legs Cut Off for Silver Anklets in Gangapur Police Nab Accused
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। मजदूरी के बहाने एक महिला को बुलाकर शातिर आरोपी ने उसकी बेरहमी से दोनों टांगें काट दीं और चांदी के कड़े लूट लिए। पुलिस ने घटना के मात्र पांच घंटे में मुख्य आरोपी और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया।

Trending Videos

 
अपहरण से लेकर वारदात तक- 24 घंटे में बदली जिंदगी
जानकारी के मुताबिक, 8 अक्तूबर 2025 को थाना सदर गंगापुर सिटी में एक महिला के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी थीं। 9 अक्तूबर की सुबह थाना कोतवाली गंगापुर सिटी को सूचना मिली कि करौली रोड स्थित गंगाजी की कोठी के पास एक महिला खून से लथपथ पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि महिला के दोनों पैर पूरी तरह काटे गए थे। पहचान में पता चला कि यह वही महिला थी, जिसका अपहरण मामला सदर थाने में दर्ज था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
तकनीकी सबूत और सतर्कता से पुलिस ने पकड़ा आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर अनिल कुमार बेनीवाल ने विशेष टीम गठित की और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से मात्र कुछ घंटों में ही मुख्य आरोपी रामअवतार बैरवा उर्फ काडू पुत्र पन्नालाल, निवासी खेड़ा बाढ़ (रामगढ़ थाना क्षेत्र, गंगापुर सिटी) और उसकी महिला साथी तनु उर्फ सोनिया पत्नी रामअवतार, निवासी भैंसा (थाना गहनोली मोड़, जिला भरतपुर) को गिरफ्तार कर लिया।



यह भी पढ़ें- अंता उपचुनाव: जैन भाया को टिकट से किस मुश्किल में फंसे पायलट? मीणा–गुर्जर समीकरण पर मंडराया संकट
 
पूर्व में भी अपराध कर चुका था आरोपी
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि रामअवतार उर्फ काडू एक शातिर अपराधी है। वह पहले भी इसी तरह की वारदातों में जेल जा चुका था और करीब 15-20 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। उसने अपनी महिला मित्र तनु उर्फ सोनिया के साथ मिलकर महिला को मजदूरी दिलाने का झांसा दिया, फिर उसे अपने किराए के कमरे पर बुलाकर सुनसान इलाके में ले गया। वहां दोनों ने मिलकर उसके पैरों में पहने चांदी के कड़े लूटने की नीयत से उसकी टांगें काट डालीं।
 
लूटे गए गहनों और रकम का खुलासा
आरोपी से पूछताछ में पुलिस को उस व्यक्ति का भी पता चला, जिसे लूटे गए चांदी के कड़े बेचे गए थे। पुलिस ने बिक्री से मिले पैसों को जब्त कर लिया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है। यह वारदात न केवल गंगापुर सिटी बल्कि पूरे सवाई माधोपुर जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जहां अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं, वहीं आमजन के बीच पुलिस के प्रति भरोसा भी बढ़ा है। सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा कि पुलिस ने मामले का खुलासा महज पांच घंटे में कर दिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और वारदात से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सलूंबर नगर परिषद: वार्डों की सीमाएं बदलीं, डाल तिराहा-करगेटा शहरी क्षेत्र में शामिल; अंतिम परिसीमन सूची जारी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed