{"_id":"68bbb4c13f56608fd3050baf","slug":"sawai-madhopur-news-kirodi-lal-visits-flood-affected-areas-assures-government-support-for-losses-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे किरोड़ीलाल, बोले- नुकसान की भरपाई करेगी सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे किरोड़ीलाल, बोले- नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 06 Sep 2025 09:42 AM IST
सार
आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कल सवाई माधोपुर जिले के अतिवृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
विज्ञापन
बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के कृषि एवं आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बीते दिनों हुई अतिवृष्टि से प्रभावित चकेरी, पढ़ाना, खाट, महू सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। मंत्री ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
Trending Videos
ग्रामीणों से बातचीत करते हुए डॉ. किरोड़ी ने बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से गांवों की सड़कें, पुलिया और आवागमन के रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई हैं और कई मकान धराशायी हो गए हैं। खाने-पीने का सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: QR स्कैनर से क्रिप्टो तक सइबर ठगी, 6 महीने में बनाए 19 करोड़, पुलिस कांस्टेबल का भाई गिरफ्तार
ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ से गांवों में भयंकर नुकसान हुआ है। इस पर आपदा राहत मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि हर छोटे-बड़े नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।
इस मौके पर डॉ. किरोड़ी ने जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य को तेज किया जाए। साथ ही बाढ़ से हुए नुकसान का सही आकलन कर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी जाए।