{"_id":"6909e6903c68072ac201e9e0","slug":"sawai-madhopur-news-police-s-surgical-strike-on-cyber-criminals-35-crore-transactions-exposed-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 35 करोड़ के लेनदेन का पर्दाफाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 35 करोड़ के लेनदेन का पर्दाफाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 04 Nov 2025 05:12 PM IST
सार
साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 35 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेनदेन का पर्दाफाश कर 75 साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया है।
विज्ञापन
अभियान के बारे में जानकारी देते एसपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सवाई माधोपुर पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है। पिछले तीन महीनों में ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान 60 प्रकरण दर्ज कर 75 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि इन अपराधियों के खातों में करीब 35 करोड़ रुपए के लेनदेन हुए हैं। पुलिस ने साइबर ठगी की कमाई से खरीदी गई एक कार को भी कुर्क किया है, जो जिले की पहली ऐसी कार्रवाई है।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि जिले में साइबर ठगी, फर्जी खातों की बिक्री, म्यूल अकाउंट्स और फर्जी सिम बेचने वालों के खिलाफ विशेष कार्ययोजना के तहत कार्रवाई की जा रही है। अब तक 29 मामलों में खाता बेचने–खरीदने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य की तलाश जारी है। इन खातों में लगभग 25 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेनदेन पाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह साइबर फ्रॉड में सिम बेचने वाले 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं 25 साइबर फ्रॉड मामलों में 49 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे 7 लाख रुपए नकद, तीन बाइक, तीन कारें, बैंक पासबुक, चेकबुक और कई एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें: सरकार लाने जा रही 12 नई पॉलिसियां, निवेश और रोजगार पर फोकस, इसी महीने ऐलान संभव
एसपी बेनीवाल ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा थाने की टीम ने आरोपी विक्रम मीना को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी से 1.12 लाख रुपए नकद, सोने की ज्वेलरी और एक कार बरामद हुई। जांच में खुलासा हुआ कि यह कार ठगी की रकम से खरीदी गई थी। न्यायालय के आदेश पर इस कार को बीएनएसएस की धारा 107 के तहत कुर्क किया गया, यह कार्रवाई जिले में पहली बार हुई है।
एसपी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी लालच में आकर अपना बैंक अकाउंट या सिम कार्ड किसी को न बेचें, यह अपराध है। किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक से सावधान रहें। पुलिस ने साफ किया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।