{"_id":"68e5fac980c1708e16079a8b","slug":"sawai-madhopur-news-school-bus-carrying-children-overturns-12-injured-villagers-block-road-in-protest-2025-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: बच्चों के लेकर स्कूल जा रही बस पलटी, 12 बच्चे घायल, ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: बच्चों के लेकर स्कूल जा रही बस पलटी, 12 बच्चे घायल, ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 08 Oct 2025 11:17 AM IST
सार
आज सवेरे बच्चों को स्कूल लेकर जा रही निजी स्कूल बस शिवाड़-ईसरदा मार्ग पर बजरी से भरे डंपर से टकरा गई। हादसे के समय बस में 40 बच्चे सवार थे।
विज्ञापन
बच्चों को बस से बाहर निकालते ग्रामीण
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जिले के शिवाड़-ईसरदा मार्ग पर बुधवार को हुए एक भयानक सड़क हादसे में बच्चों को लेकर जा रही एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर बजरी से भरे डंपर में जा टकराई और पलट गई। हादसे के समय बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे। टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। करीब 12 बच्चों को चोटें आई हैं।
Trending Videos
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। बच्चों को बस से बाहर निकालकर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात है कि किसी बच्चे को गंभीर चोट की सूचना नहीं है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Alwar News: अवैध शराब बेचने वालों ने की फायरिंग, पेट और कोहनी में छर्रे लगने से घायल हुआ युवक, आरोपी फरार
हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया। उनका आरोप है कि इलाके में बजरी के डंपर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हैं, जिसके कारण यह हादसा हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और अन्य डंपरों को रोक लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने तथा यातायात बहाल करने के प्रयास किए। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।