{"_id":"68bd8c382db353c1e509aa35","slug":"sawai-madhopur-news-strong-protest-by-traders-against-police-in-baunli-town-enraged-over-bike-being-dropped-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: बौंली कस्बे में व्यापारियों का पुलिस के खिलाफ जोरदार विरोध, बाइक गिराए जाने पर भड़के","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: बौंली कस्बे में व्यापारियों का पुलिस के खिलाफ जोरदार विरोध, बाइक गिराए जाने पर भड़के
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 07 Sep 2025 07:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Sawai Madhopur News: व्यापारियों ने मुख्य बाजार में अपने दुकानों को बंद किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। इसके बाद मुख्य बस स्टैंड पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया।

पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते नाराज व्यापारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सवाई माधोपुर के बौंली कस्बे में स्थानीय व्यापारियों ने शनिवार रात हुई घटना के विरोध में रविवार को जमकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप था कि स्थानीय बौंली थाना पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी चार मोटरसाइकिलों को उठाकर नाले में गिरा दिया और विरोध करने पर बाइक मालिकों के साथ बदतमीजी की।

Trending Videos
मुख्य बाजार में बंद हुई दुकानें और जाम
व्यापारियों ने मुख्य बाजार में अपने दुकानों को बंद किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। इसके बाद मुख्य बस स्टैंड पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि पुलिसकर्मियों की यह हरकत और बदतमीजी कस्बे में व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश पैदा कर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस का पक्ष और समझाइश
बौंली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से बातचीत की। पुलिस का कहना था कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद पुलिस वाहन सायरन बजाते हुए आ रहे थे और जाम के कारण सड़क पर खड़ी बाइकों को हटाया जा रहा था। इस प्रक्रिया में दो-चार बाइक अनजाने में नाले में गिर गईं, लेकिन पुलिसकर्मी ने जानबूझकर किसी भी व्यापारी की बाइक नाले में नहीं गिराई।

यह भी पढ़ें- Sikar News: खाटूश्यामजी में महिलाओं के बीच हुई लाठी जंग, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा; डर के मारे जड़ हुए श्रद्धालु
वार्ता के बाद मामला हुआ शांत
व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच लंबी बातचीत हुई। पुलिस ने व्यापारियों को थाने बुलाकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया। इसी आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए और जाम खुलवाया गया।
यह भी पढ़ें- Dausa News: भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, नौ अन्य घायल; कार ने गाय को टक्कर मारकर कुचला था लोगों को
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन