{"_id":"68bf8bba32f96787590266bb","slug":"sawai-madhopur-news-train-engine-derailed-while-being-taken-to-the-yard-major-accident-averted-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: यार्ड में ले जाते समय पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, प्लेटफॉर्म नंबर 1 बाधित, बड़ा हादसा टला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: यार्ड में ले जाते समय पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, प्लेटफॉर्म नंबर 1 बाधित, बड़ा हादसा टला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 09 Sep 2025 07:37 AM IST
सार
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर कोटा-सवाई माधोपुर-नागदा मेमू ट्रेन का इंजन यार्ड में ले जाते समय पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन पूरी तरह खाली थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद अधिकारियों की टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात बड़ा हादसा होने से टल गया। बीना-कोटा-सवाई माधोपुर-नागदा-झालावाड़ सिटी-कोटा-चोमेला मेमू ट्रेन का इंजन यार्ड में ले जाते समय पटरी से उतर गया। इंजन के आगे के चार पहिए पटरी से उतरने के कारण स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 1 बाधित हो गया।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: बारिश से बदहाल रास्तों ने रोकी अंतिम यात्रा, ट्रैक्टर से मोक्षधाम पहुंचाना पड़ा शव
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार ट्रेन कोटा से सवाई माधोपुर पहुंची थी। यात्री उतरने के बाद जब ट्रेन को यार्ड में ले जाया जा रहा था, इसी दौरान पटरी बदलते समय ट्रेन के इंजन के आगे के चार पहिये पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन पूरी तरह खाली थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
इंजन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर इंजीनियरिंग टीम इंजन को वापस पटरी पर लाने में जुटी हुई है। प्लेटफॉर्म 1 की ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्लेटफॉर्म 2, 3 और 4 से किया जा रहा है।