सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   The cold wave will not continue, and the people of Shekhawati will get relief again.

Sikar Weather News: शेखावाटी में ठंड से राहत, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव; तापमान बढ़ेगा 2-4 डिग्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Wed, 10 Dec 2025 10:34 AM IST
सार

Sikar Weather News: शेखावाटी में कोल्ड वेव फिलहाल नहीं चलेगी, क्योंकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। अगले 48-60 घंटे ठंड कम रहेगी। उत्तरी हवाएं दोबारा सक्रिय होने पर सर्दी फिर बढ़ेगी।

विज्ञापन
The cold wave will not continue, and the people of Shekhawati will get relief again.
अब तापमान में बढ़ोतरी होगी। - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीकर में आज 10 और 11 दिसंबर को कोल्ड वेव चलनी थी, लेकिन अब यह नहीं चलेगी। क्योंकि प्रदेश के मौसम में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाला है। इसकी वजह से एक बार फिर शेखावाटी के लोगों को राहत मिलने वाली है। दो से तीन दिन यहां तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि आज तापमान में मामूली गिरावट हुई है।

Trending Videos


बता दें कि दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में भी शेखावाटी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की वजह से न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच चुका था। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म हुआ तो आज यहां फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री पहुंच चुका है। लेकिन अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर होने की वजह से एक बार फिर तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले 48 से 60 घंटे के दौरान वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर रहेगा। उत्तरी हवाओं का दबाव कम रहने से सर्दी भी कम रहेगी जैसे ही उत्तरी हवाएं फिर सक्रिय होगी वैसे ही एक बार फिर सर्दी का असर तेज हो जाएगा।

पढे़ं; दो बहनों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत, 15 बकरियां और घरेलू सामान भी राख 

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री और अन्य इलाकों में न्यूनतम तापमान 8 से 13 डिग्री के बीच रह सकता है। अगले एक सप्ताह में मौसम लगभग ड्राई रहेगा। नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 48 से 60 घंटे तक रहेगा।

बता दें कि लगातार एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के चलते तापमान जमाव बिंदु तक नहीं जा रहा। यदि करीब दो सप्ताह तक लगातार उत्तरी हवाएं चलेगी तो तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंच जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed