{"_id":"68e67a2062bb8c82be0586c4","slug":"12-school-buses-and-1-school-bus-were-inspected-in-abu-road-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3496752-2025-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: आबूरोड में 12 स्कूल बसों और एक ऑटो की जांच, दो बसों में नहीं मिला GPS कैमरा सिस्टम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: आबूरोड में 12 स्कूल बसों और एक ऑटो की जांच, दो बसों में नहीं मिला GPS कैमरा सिस्टम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Wed, 08 Oct 2025 11:13 PM IST
सार
Sirohi News: आबूरोड में उपखंड अधिकारी की अगुवाई में 12 स्कूल बसों और एक ऑटो की जांच की गई। दो बसों में जीपीएस कैमरा सिस्टम नहीं मिला। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
आबूरोड उपखंड अधिकारी की अगुवाई में की गई बालवाहिनियों की जांच
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही के आबूरोड में स्कूली बालवाहिनियों की सुरक्षा और नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए बुधवार सुबह संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा की अगुवाई में परिवहन एवं शिक्षा विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान कुल 12 स्कूल बसों और एक ऑटो की जांच की गई, जिनमें से दो बसों में जीपीएस कैमरा सिस्टम नहीं पाया गया।
Trending Videos
जिला कलेक्टर के आदेश पर हुई संयुक्त कार्रवाई
यह कार्रवाई जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी के निर्देशों के पालन में की गई। सुबह 7:30 से 9 बजे तक चली इस जांच में उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा, जिला परिवहन अधिकारी करणीसिंह, सीबीईओ सतीश पुरोहित, एएसआई श्रवणसिंह और यातायात पुलिस प्रभारी नरपतसिंह शामिल रहे। टीम ने बीएस मेमोरियल स्कूल, एचजीआई स्कूल, सांईबाबा पब्लिक स्कूल, स्वामीनारायण स्कूल, गोविंदधाम स्कूल सहित कई शिक्षण संस्थानों की बसों की जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों को बालवाहिनी संचालन से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और नियमों का सख्त पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
दो बसों में नहीं मिला जीपीएस कैमरा सिस्टम
उपखंड अधिकारी मीणा ने बताया कि जांच के दौरान सांईबाबा पब्लिक स्कूल की दोनों बसों में जीपीएस कैमरा सिस्टम नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि बालवाहिनियों की सुरक्षा और बच्चों की निगरानी के लिए जीपीएस कैमरा और अन्य तकनीकी उपकरणों का होना अनिवार्य है। जांच के बाद अधिकारियों ने संबंधित स्कूल प्रबंधन को दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए भविष्य में अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मीणा ने कहा कि यह संयुक्त निरीक्षण अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रहे।
यह भी पढ़ें- Barmer Border: BSF ने तारबंदी के पास पाकिस्तानी बाप-बेटे को पकड़ा, पुलिस को सौंपा तो नाबालिग ने कर दी यह मांग
नियमित जांच की आवश्यकता
आबूरोड सिरोही जिले का सबसे बड़ा शहर है, जहां डेढ़ दर्जन से अधिक सीबीएसई स्कूल और शिक्षण संस्थान संचालित हैं। इनमें से कई स्कूलों की बालवाहिनियों की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। कई चालक तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते देखे जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि नियमित निरीक्षण और कड़ी निगरानी से ही ऐसी स्थितियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
सिरोही। आबूरोड उपखंड अधिकारी की अगुवाई में बालवाहिनियों की जांच की गई।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: पूर्व मनोनीत पार्षद ने की आत्महत्या, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान; सुसाइड नोट में बताई वजह