सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   RAS-2023: Sirohi siblings create history, secure first and second place in TSP rankings

आरएएस-2023: सिरोही के भाई-बहन ने रचा इतिहास, टीएसपी रैंकिंग में हासिल किया पहला और दूसरा स्थान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sun, 19 Oct 2025 10:14 PM IST
सार

RAS-2023 Results: सिरोही जिले के सगे भाई-बहन जयेश और कामिनी प्रजापति ने आरएएस-2023 परीक्षा में टीएसपी रैंकिंग में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। दोनों ने बिना कोचिंग, केवल सेल्फ स्टडी से यह सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।
 

विज्ञापन
RAS-2023: Sirohi siblings create history, secure first and second place in TSP rankings
सगे भाई-बहन जयेश और कामिनी प्रजापति ने आरएएस-2023 परीक्षा में रचा इतिहास - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा-2023 के घोषित परिणामों में सिरोही जिले के आबूरोड उपखंड के मावल गांव ने इतिहास रच दिया है। यहां के सगे भाई-बहन जयेश और कामिनी प्रजापति ने टीएसपी (अनुसूचित क्षेत्र) रैंकिंग में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि की सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों ने बिना किसी कोचिंग के पूरी तरह सेल्फ स्टडी के माध्यम से यह सफलता हासिल की है।

Trending Videos

 
भाई-बहन ने किया जिले का नाम रोशन
मावल गांव निवासी जयेश प्रजापति ने बताया कि यह उनका आरएएस परीक्षा में पहला प्रयास था। उन्होंने पूरे राजस्थान की टीएसपी रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं उनकी सगी बहन कामिनी प्रजापति ने टीएसपी रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया। ओवरऑल राजस्थान रैंकिंग में जयेश का 251वां स्थान और कामिनी का 267वां स्थान रहा। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से सिरोही जिला गर्व महसूस कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि
जयेश ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा आबूरोड के सेंट पॉल्स स्कूल से प्राप्त की और 92.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। आगे की पढ़ाई उन्होंने सीआईटी कॉलेज आबूरोड से की। उनकी बहन कामिनी ने भी दरबार स्कूल (सरकारी विद्यालय) से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की और आगे की पढ़ाई सीआईटी कॉलेज से की। नवचयनित आरएएस जयेश प्रजापति ने बताया कि उनकी सफलता में माता-पिता और बहन का मार्गदर्शन बेहद महत्वपूर्ण रहा। उनके पिता प्रभुलाल प्रजापति आबूरोड शांतिवन पोस्ट ऑफिस में पोस्टल असिस्टेंट हैं, जबकि माता कांतादेवी वासड़ा गांव में एएनएम के रूप में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: चार बहनों पर चढ़ाया ट्रैक्टर... फिर कुल्हाड़ी से किया हमला, पिता-पुत्र गिरफ्तार; पसरा तनाव
 
बहन पहले से ही आरएएस अधिकारी
कामिनी प्रजापति पहले से ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा में अधिकारी हैं और वर्तमान में राजसमंद जिले में स्टेट जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। यह उनका लगातार तीसरा चयन है। दोनों भाई-बहन का चयन आरएएस-2024 परीक्षा में भी हो चुका है, जिसका इंटरव्यू चरण अभी बाकी है।
 
सेल्फ स्टडी से हासिल की सफलता
जयेश ने बताया कि उन्होंने आरएएस की तैयारी पूरी तरह स्वाध्ययन (Self Study) के जरिए की। उन्होंने अपनी बहन के मार्गदर्शन में एनसीईआरटी की किताबें, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री और मॉक टेस्ट का सहारा लिया। जयपुर जाकर केवल इंटरव्यू की तैयारी के लिए कुछ मॉक इंटरव्यू दिए, जिससे आत्मविश्वास बढ़ा और अंतिम चयन संभव हुआ।

यह भी पढ़ें- जैसलमेर बस अग्निकांड: जोधपुर में एक और पीड़ित की मौत, मृतकों का आंकड़ा हुआ 24; मंत्री जोगाराम पहुंचे अस्पताल

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed