{"_id":"68cf8def415488920102b0c4","slug":"accused-of-fatal-attack-arrested-case-is-10-days-old-know-the-whole-story-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3430026-2025-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: जानलेवा हमले के आरोपी दिनेश सोनी को गिरफ्तार किया, हथौड़ी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: जानलेवा हमले के आरोपी दिनेश सोनी को गिरफ्तार किया, हथौड़ी बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sun, 21 Sep 2025 02:04 PM IST
सार
आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते प्रवीण सोनी पर लोहे की हथौड़ी से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना उस समय हुई जब प्रवीण सोनी पूजा कर घर लौट रहे थे। आरोपी ने उन्हें रोककर हथौड़े से कई वार किए।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि पुलिस दस दिन पूर्व एक व्यक्ति पर हुए जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके द्वारा पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी के पास से वारदात में काम में ली गई लोहे की हथौड़ी भी बरामद कर ली गई है। इस मामले में अग्रिम जांच कर ओर जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह एवं शिवगंज वृत के वृताधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूलाल की अगुवाई में थानास्तरीय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई में जटियो का वास, शिवगंज, जिला सिरोही निवासी दिनेश कुमार पुत्र गोविन्दलाल उर्फ गोपीलाल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में शिवगंज पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक ताराराम (विशेष भूमिका), कांस्टेबल लेखराज, किशन पालीवाल एवं चालक नारायणसिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों की जवाबदेही पर दिखाई सख्ती, कहा- राष्ट्र प्रथम होना चाहिए
पूजा कर घर लौटते समय आरोपी ने किया था जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार इस मामले में गत 11 सितंबर 2025 को पिथानिया वास शिवगंज, जिला सिरोही निवासी संजय कुमार पुत्र प्रकाश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें प्रार्थी द्वारा बताया गया था कि नाकोडा कॉलोनी, शिवगंज निवासी प्रवीण सोनी पुत्र लालचन्द सोनी निवासी उसके अंकल लगते है। जटीयो का वास, शिवगंज निवासी दिनेश सोनी पुत्र श्री गोपीलाल सोनी निवासी बीते काफी वर्षों से उसके अंकल प्रवीण सोनी से रंजिश रखता है। इस रंजिश को रखते हुए 11 सितंबर 2025 को सवेरे 10 बजे उसके अंकल प्रवीण सोनी पीपल को जल चढ़ा कर आ रहे थे। उस दौरान आरोपी दिनेश सोनी ने प्रवीण कुमार को रोक कर जान से मारने की नियत से हथोडे के तीन चार वार किए। इससे प्रवीण सोनी के सिर में गम्भीर चोटे आने से लहुलुहान होकर गिर पडे़। इसकी सूचना मिलने पर वह तथा शिवगंज निवासी राहुल सोनी पुत्र फुटरमल सोनी मौके पर पहुंचे। प्रवीण सोनी की पत्नि के साथ वे प्रवीण सोनी को लेकर सरकारी अस्पताल शिवगंज आए। वहां से आगे रेफर करने से उसे भगवान महावीर होस्पीटल सुमेरपुर लेकर गए थे। मारपीट करने से प्रवीण सोनी घायल हो गया था। इसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह एवं शिवगंज वृत के वृताधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूलाल की अगुवाई में थानास्तरीय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई में जटियो का वास, शिवगंज, जिला सिरोही निवासी दिनेश कुमार पुत्र गोविन्दलाल उर्फ गोपीलाल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में शिवगंज पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक ताराराम (विशेष भूमिका), कांस्टेबल लेखराज, किशन पालीवाल एवं चालक नारायणसिंह शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों की जवाबदेही पर दिखाई सख्ती, कहा- राष्ट्र प्रथम होना चाहिए
पूजा कर घर लौटते समय आरोपी ने किया था जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार इस मामले में गत 11 सितंबर 2025 को पिथानिया वास शिवगंज, जिला सिरोही निवासी संजय कुमार पुत्र प्रकाश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें प्रार्थी द्वारा बताया गया था कि नाकोडा कॉलोनी, शिवगंज निवासी प्रवीण सोनी पुत्र लालचन्द सोनी निवासी उसके अंकल लगते है। जटीयो का वास, शिवगंज निवासी दिनेश सोनी पुत्र श्री गोपीलाल सोनी निवासी बीते काफी वर्षों से उसके अंकल प्रवीण सोनी से रंजिश रखता है। इस रंजिश को रखते हुए 11 सितंबर 2025 को सवेरे 10 बजे उसके अंकल प्रवीण सोनी पीपल को जल चढ़ा कर आ रहे थे। उस दौरान आरोपी दिनेश सोनी ने प्रवीण कुमार को रोक कर जान से मारने की नियत से हथोडे के तीन चार वार किए। इससे प्रवीण सोनी के सिर में गम्भीर चोटे आने से लहुलुहान होकर गिर पडे़। इसकी सूचना मिलने पर वह तथा शिवगंज निवासी राहुल सोनी पुत्र फुटरमल सोनी मौके पर पहुंचे। प्रवीण सोनी की पत्नि के साथ वे प्रवीण सोनी को लेकर सरकारी अस्पताल शिवगंज आए। वहां से आगे रेफर करने से उसे भगवान महावीर होस्पीटल सुमेरपुर लेकर गए थे। मारपीट करने से प्रवीण सोनी घायल हो गया था। इसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।