{"_id":"68d3a452a0e91687e403666e","slug":"bhamashah-constructed-a-college-building-in-sirohi-at-a-cost-of-rs-7-crore-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3441468-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: सिरोही में शिक्षा की नई इबारत,7 करोड़ की लागत से बना भव्य कॉलेज भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: सिरोही में शिक्षा की नई इबारत,7 करोड़ की लागत से बना भव्य कॉलेज भवन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Thu, 25 Sep 2025 08:09 AM IST
सार
सिरोही के कैलाशनगर में भामाशाह श्रीमती पूरीबाई पुनमाजी माली ट्रस्ट झाड़ोलीवीर और टोरसो ग्रुप द्वारा 7 करोड़ की लागत से निर्मित कॉलेज भवन का हस्तांतरण नोडल प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा को किया गया।
विज्ञापन
भामाशाह माली ट्रस्ट ने बनाया आधुनिक कॉलेज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भामाशाह श्रीमती पूरीबाई पुनमाजी माली ट्रस्ट झाड़ोलीवीर, टोरसो ग्रुप द्वारा कैलाशनगर में 7 करोड़ की लागत से कॉलेज भवन बनवाया गया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद ट्रस्ट चेयरमैन शंकरलाल पी. माली ने गिफ्ट डीड को नोडल प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा को सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भामाशाह श्रीमती पूरीबाई पुनमाजी माली ट्रस्ट झाड़ोलीवीर, टोरसो ग्रुप द्वारा कैलाशनगर में यह भवन बनवाया गया है। 25 हजार वर्गफीट में निर्मित इस कॉलेज के निर्माण कार्य पर 7 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। कॉलेज भवन में बुधवार से अध्ययन कार्य शुरू हो गया। एक स्कूल में चल रहे कॉलेज को नया भवन उपलब्ध होने से वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।
स्व. पूनमाराम जी माली के 5 पुत्रों ने अपने माता-पिता की स्मृति में यह कॉलेज भवन बनाकर इस पिछड़े क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान किया है। भवन में सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित की गई है और माता-पिता की प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं।
2 साल में बनकर तैयार हुआ कॉलेज भवन
इस कॉलेज भवन को बनाने में 2 साल का समय लगा। ट्रस्ट ने रंगमंच के साथ-साथ "पेड़ लगाओ" योजना को बढ़ावा देने के लिए पास की ओरण भूमि पर 4 हजार पौधे लगाकर एक हराभरा जंगल तैयार किया है। कॉलेज भवन के पीछे सुंदर पहाड़ और कल-कल करते झरने इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। माली समाज में शिक्षा के क्षेत्र में इतना बड़ा निवेश कर ट्रस्ट ने पूरे जोधपुर संभाग में एक उल्लेखनीय कार्य किया है। इस पहल की संपूर्ण माली समाज में सराहना की जा रही है। वर्तमान में इस कॉलेज में 250 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बच्चे मन के सच्चे: शिक्षा मंत्री के सामने विद्यार्थियों ने खोली MDM की पोल, अध्यापक करते रहे चुप रहने के इशारे
इस अवसर पर कॉलेज भवन बनाने के प्रेरक महावीर जैन, नोडल प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, नायब तहसीलदार सीपी चारण, इंजीनियर मदनसिंह परमार, पटवारी, सहायक आचार्य धनराज, राजकुमार, मूलाराम माली और चतराराम माली मौजूद रहे। प्राचार्य शर्मा ने भामाशाह शंकरलाल पी. माली का माला पहनाकर अभिनंदन किया और भामाशाह परिवार का आभार जताया।
Trending Videos
स्व. पूनमाराम जी माली के 5 पुत्रों ने अपने माता-पिता की स्मृति में यह कॉलेज भवन बनाकर इस पिछड़े क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान किया है। भवन में सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित की गई है और माता-पिता की प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
2 साल में बनकर तैयार हुआ कॉलेज भवन
इस कॉलेज भवन को बनाने में 2 साल का समय लगा। ट्रस्ट ने रंगमंच के साथ-साथ "पेड़ लगाओ" योजना को बढ़ावा देने के लिए पास की ओरण भूमि पर 4 हजार पौधे लगाकर एक हराभरा जंगल तैयार किया है। कॉलेज भवन के पीछे सुंदर पहाड़ और कल-कल करते झरने इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। माली समाज में शिक्षा के क्षेत्र में इतना बड़ा निवेश कर ट्रस्ट ने पूरे जोधपुर संभाग में एक उल्लेखनीय कार्य किया है। इस पहल की संपूर्ण माली समाज में सराहना की जा रही है। वर्तमान में इस कॉलेज में 250 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बच्चे मन के सच्चे: शिक्षा मंत्री के सामने विद्यार्थियों ने खोली MDM की पोल, अध्यापक करते रहे चुप रहने के इशारे
इस अवसर पर कॉलेज भवन बनाने के प्रेरक महावीर जैन, नोडल प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, नायब तहसीलदार सीपी चारण, इंजीनियर मदनसिंह परमार, पटवारी, सहायक आचार्य धनराज, राजकुमार, मूलाराम माली और चतराराम माली मौजूद रहे। प्राचार्य शर्मा ने भामाशाह शंकरलाल पी. माली का माला पहनाकर अभिनंदन किया और भामाशाह परिवार का आभार जताया।