{"_id":"6974f166ccadb03379028b5b","slug":"eight-motorcycles-stolen-from-various-locations-in-pindwara-recovered-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3878966-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: पिंडवाड़ा में विभिन्न स्थानों से चुराई गई आठ मोटरसाइकिलें बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: पिंडवाड़ा में विभिन्न स्थानों से चुराई गई आठ मोटरसाइकिलें बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:06 PM IST
विज्ञापन
सार
Sirohi News: पिंडवाड़ा पुलिस ने एक माह पूर्व हुई मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा किया है। इसके साथ ही पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
सिरोही। पिंडवाड़ा पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से चुराई गई 8 मोटरसाइकिलें बरामद कर 1 आरोपी को ग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पिंडवाड़ा पुलिस टीम ने एक माह पूर्व हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए विभिन्न स्थानों से चुराई गई 8 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है।
थानाधिकारी की अगुवाई में कार्रवाई
पिंडवाड़ा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार सिरवी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तेजा का वास, बेकरीया, थाना बेकरीया, जिला उदयपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र स्व. रमेश कुमार गरासिया को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
एसबीआई कर्मचारी की रिपोर्ट पर हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक शाखा पिंडवाड़ा, जिला सिरोही में कार्यरत राहुल सिंह पुत्र बृजराज सिंह जाटव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि वह पिंडवाड़ा के विनय पावर वाली गली, सन्यासी आश्रम के सामने स्थित मकान में किराए पर रहते हैं। राहुल सिंह ने 23 दिसंबर 2025 की रात अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर हैंडल लॉक लगाकर खड़ी की थी। अगले दिन 24 दिसंबर की सुबह करीब 9:30 बजे जब बाहर निकले तो मोटरसाइकिल गायब मिली। आसपास तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
ये भी पढ़ें: 96% प्रश्नों के उत्तर मिले, बजट सत्र में बढ़ेगी सदन की कार्यक्षमता, जोधपुर में बोले विधानसभा अध्यक्ष
थानास्तरीय टीम ने की जांच
मामला दर्ज होने के बाद थानास्तरीय टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ-साथ अन्य स्थानों से चुराई गई कुल 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और चोरी की अन्य वारदातों को लेकर भी जांच की जा रही है।
Trending Videos
थानाधिकारी की अगुवाई में कार्रवाई
पिंडवाड़ा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार सिरवी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तेजा का वास, बेकरीया, थाना बेकरीया, जिला उदयपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र स्व. रमेश कुमार गरासिया को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसबीआई कर्मचारी की रिपोर्ट पर हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक शाखा पिंडवाड़ा, जिला सिरोही में कार्यरत राहुल सिंह पुत्र बृजराज सिंह जाटव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि वह पिंडवाड़ा के विनय पावर वाली गली, सन्यासी आश्रम के सामने स्थित मकान में किराए पर रहते हैं। राहुल सिंह ने 23 दिसंबर 2025 की रात अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर हैंडल लॉक लगाकर खड़ी की थी। अगले दिन 24 दिसंबर की सुबह करीब 9:30 बजे जब बाहर निकले तो मोटरसाइकिल गायब मिली। आसपास तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
ये भी पढ़ें: 96% प्रश्नों के उत्तर मिले, बजट सत्र में बढ़ेगी सदन की कार्यक्षमता, जोधपुर में बोले विधानसभा अध्यक्ष
थानास्तरीय टीम ने की जांच
मामला दर्ज होने के बाद थानास्तरीय टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ-साथ अन्य स्थानों से चुराई गई कुल 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और चोरी की अन्य वारदातों को लेकर भी जांच की जा रही है।