सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi 5 accused, including leader of 007 Gang arrested brandishing weapons video went viral on social media

Sirohi Crime: '007 गैंग' के सरगना सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Mon, 20 Oct 2025 04:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Sirohi Crime: सिरोही पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते वीडियो वायरल करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर विष्णु उर्फ पोटीया और चार साथियों को गिरफ्तार किया। आरोपी 007 गैंग का सरगना है। पुलिस ने नए कानून के तहत दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया।
 

Sirohi 5 accused, including leader of 007 Gang arrested brandishing weapons video went viral on social media
पुलिस की गिरफ्त में 007 गैंग के आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिरोही में आबूरोड सदर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो वायरल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर विष्णु उर्फ पोटीया और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग सोशल मीडिया पर ‘007’ नाम से सक्रिय थी, जो वीडियो के जरिए आमजन में भय और दहशत फैलाने का काम करती थी।

Trending Videos

 
हथियारों के साथ वीडियो वायरल कर फैलाया भय
पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विष्णु उर्फ पोटीया और उसके साथी पिस्टल व छुरी लहराते हुए दिखाई दे रहे थे। इन लोगों ने वीडियो बनाकर अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया था ताकि लोगों में डर पैदा हो और वे इलाके में अपनी दबंग छवि बना सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
वीडियो सामने आने के बाद सिरोही एसपी ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल आबूरोड सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने वीडियो की तकनीकी जांच और सोशल मीडिया अकाउंट्स की ट्रैकिंग के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
 
गिरफ्तार आरोपी और कार्रवाई का विवरण
पुलिस ने गांधीनगर, आबूरोड निवासी ऋषि उर्फ भावा पुत्र मुकेश दमामी, धान्धपुर, डबाणी निवासी गोपालराम पुत्र अर्जुन राणा भील, डबाणी निवासी गणेश कुमार पुत्र गलबाराम राणा भील और नरेश पुत्र मोहनजी राणा भील को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक भूरीसिंह और कांस्टेबल दिनेश कुमार, बृजभूषण, सरूपसिंह, बाबूसिंह, हेमंत और दिनेश कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बांसवाड़ा में किशोर की मौत के तीन महीने बाद बवाल, आरोपियों के घरों पर हमला; पुलिस से झूमाझटकी
 
007 गैंग का सरगना है विष्णु उर्फ पोटीया
मुख्य आरोपी विष्णु उर्फ पोटीया सिरोही जिले का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी, मारपीट, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 9 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर ‘007 गैंग’ के नाम से दहशत फैलाने की कोशिश करता था। इससे पहले भी उसने एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल कर लोगों में भय फैलाने का प्रयास किया था।
 
नए कानून के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने इस कार्रवाई में नए कानूनों के तहत दहशत फैलाने और हथियारों के प्रदर्शन से जुड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसे किसी भी प्रयास पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर भय फैलाने वालों पर रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: 'बिहार में NDA एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है', गजेंद्र शेखावत का दावा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed