Sriohi News: दीपावली के लिए पटाखा दुकानों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, जानें तैयारी
Rajasthan: उपखंड अधिकारी मीणा ने पटाखा दुकानों के संचालन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली। इसमें नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को ग्राउंड की सफाई, चूना मार्किंग, पानी की व्यवस्था और अग्निशमन वाहन सहित अन्य संसाधनों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए।
विस्तार
आबूरोड उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभाभवन में शनिवार को पटाखा व्यापारियों एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी दीपावली पर्व पर पटाखों की दुकानों के संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं और तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। अधिकारियों ने विभिन्न दिशा-निर्देश दिए और उनका पालन करने के लिए व्यापारियों को पाबंद किया गया।
बैठक में हुई तैयारियों की जानकारी
पढे़ं: 'मैंने दुकान के तहखाने में गाड़ दिया...',पत्नी की हत्या के बाद छठे दिन थाने पहुंचा पति; कबूला जुर्म
बैठक में आबूरोड तहसीलदार पन्नाराम चौधरी, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी दीपिका वीरवाल, शहर पुलिस थानाधिकारी हरचंद देवासी, नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता छगनलाल, उपखंड अधिकारी कार्यालय रीडर कमलेश कुमार, भूअभिलेख निरीक्षक सुरेश कुमार और पटवारी शिव कुमार मौजूद रहे।
व्यवस्थाओं के लिए दिए गए दिशा-निर्देश
उपखंड अधिकारी मीणा ने पटाखा दुकानों के संचालन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली। इसमें नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को ग्राउंड की सफाई, चूना मार्किंग, पानी की व्यवस्था और अग्निशमन वाहन सहित अन्य संसाधनों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए। सभी दुकानों को एक ही स्थान पर लगाने और इसके चारों ओर उचित प्रसार सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात करने और बिजली विभाग को अस्थायी लाईट की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए।