{"_id":"68d38e7f8f334efb3d0ae9da","slug":"two-accused-wanted-in-the-robbery-of-gold-jewellery-and-diamonds-arrested-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3441302-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: साढ़े छह माह पुरानी सोने-हीरे की डकैती मामले में पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी हुए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: साढ़े छह माह पुरानी सोने-हीरे की डकैती मामले में पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी हुए गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Wed, 24 Sep 2025 12:33 PM IST
सार
सिरोही पुलिस ने साढ़े छह माह पहले पालड़ीएम स्थित होटल प्रतीक्षा के बाहर बस में हुई सोने और हीरे की डकैती के मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी जितेन्द्रसिंह और चन्द्रवीरसिंह को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
विज्ञापन
दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पालड़ीएम पुलिस ने साढ़े छह माह पहले हुई सोने और हीरे की डकैती के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। पूछताछ के दौरान इस मामले में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया।
पालड़ीएम पुलिस थाना की टीम ने होटल प्रतीक्षा के बाहर खड़ी बस से यात्री से सोने और हीरे की ज्वेलरी लूटने वाले आरोपी जितेन्द्रसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत को जयपुर से और चन्द्रवीरसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत को सलोदरिया गांव से गिरफ्तार किया। इससे पहले इस मामले में लोहारखी थाना, रामदेवरा जिला जैसलमेर निवासी मेहुल भाटी और नेहरू नगर, सिरोही निवासी मुख्य आरोपी प्रवीणसिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, शेष आरोपी शैतानसिंह पुत्र भारतसिंह राजपूत अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
दो जून को हुई थी वारदात
घटना 2 जून 2025 को हुई थी। हिगोंला थाना, पाली जिला निवासी जब्बरसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जोधपुर से तीन पार्सल, जिनमें सोने की ज्वेलरी थी, सुमेरपुर से अहमदाबाद जा रही थी। सुमेरपुर से बस रवाना होकर प्रतिक्षा होटल बागसीन पर रात करीब सवा एक बजे रुकी। इसी दौरान बस में बैठे तीन बदमाशों ने पार्सल बैग खींचकर लूट लिया। पीड़ित ने पीछा किया, तो बदमाशों ने हवाई फायर किया और पहले से खड़ी सफेद स्विफ्ट कार में बैठकर फरार हो गए। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस मामले में और जानकारियां जुटा रही है और शेष फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
Trending Videos
पालड़ीएम पुलिस थाना की टीम ने होटल प्रतीक्षा के बाहर खड़ी बस से यात्री से सोने और हीरे की ज्वेलरी लूटने वाले आरोपी जितेन्द्रसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत को जयपुर से और चन्द्रवीरसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत को सलोदरिया गांव से गिरफ्तार किया। इससे पहले इस मामले में लोहारखी थाना, रामदेवरा जिला जैसलमेर निवासी मेहुल भाटी और नेहरू नगर, सिरोही निवासी मुख्य आरोपी प्रवीणसिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, शेष आरोपी शैतानसिंह पुत्र भारतसिंह राजपूत अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो जून को हुई थी वारदात
घटना 2 जून 2025 को हुई थी। हिगोंला थाना, पाली जिला निवासी जब्बरसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जोधपुर से तीन पार्सल, जिनमें सोने की ज्वेलरी थी, सुमेरपुर से अहमदाबाद जा रही थी। सुमेरपुर से बस रवाना होकर प्रतिक्षा होटल बागसीन पर रात करीब सवा एक बजे रुकी। इसी दौरान बस में बैठे तीन बदमाशों ने पार्सल बैग खींचकर लूट लिया। पीड़ित ने पीछा किया, तो बदमाशों ने हवाई फायर किया और पहले से खड़ी सफेद स्विफ्ट कार में बैठकर फरार हो गए। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस मामले में और जानकारियां जुटा रही है और शेष फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।