{"_id":"6819d234d650f23e280737c6","slug":"accused-involved-in-separatist-and-illegal-activities-in-the-international-border-area-arrested-sri-ganganagar-news-c-1-1-noi1340-2913751-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganganagar: पहलगाम हमले के बाद सीमा क्षेत्र में बढ़ी निगरानी, अलगाववादी गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganganagar: पहलगाम हमले के बाद सीमा क्षेत्र में बढ़ी निगरानी, अलगाववादी गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री गंगानगर
Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो
Updated Tue, 06 May 2025 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार
पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर अलगाववादी विचार फैलाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा जिला श्रीगंगानगर राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। इसी कारण जिला पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा यहां संदिग्ध गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जाती है तथा समय-समय पर राष्ट्रविरोधी, अलगाववादी और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है।
जिला पुलिस अधीक्षक एवं उपमहानिरीक्षक गौरव यादव ने बताया कि हाल ही में 22 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी गई है। इसी के तहत 5 मई को एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्रसारित कर भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता और सांप्रदायिक सौहार्द्र को भंग करने तथा अलगाववादी विचार फैलाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बॉर्डर जिलों बाड़मेर, जैसलमेर और गंगानगर सहित यहां होगी मॉक ड्रिल, 27 शहरों के नाम शामिल
इस सूचना के आधार पर पुलिस थाना सूरतगढ़ सदर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुखविंद्र सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र महेन्द्र सिंह (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस थाना सूरतगढ़ सदर में मुकदमा संख्या 143/2025 अंतर्गत धारा 13 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 तथा धारा 152, 353, 196, 197(1)(ए), 197(1)(सी), 197(1)(डी) बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच प्रतीक मील आरपीएस, वृत्ताधिकारी, वृत्त सूरतगढ़ को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्यों सहायक उपनिरीक्षक सोहनलाल, विद्याधर, सूर्यप्रकाश, ओमप्रकाश एवं सुरेन्द्र सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

Trending Videos
जिला पुलिस अधीक्षक एवं उपमहानिरीक्षक गौरव यादव ने बताया कि हाल ही में 22 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी गई है। इसी के तहत 5 मई को एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्रसारित कर भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता और सांप्रदायिक सौहार्द्र को भंग करने तथा अलगाववादी विचार फैलाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बॉर्डर जिलों बाड़मेर, जैसलमेर और गंगानगर सहित यहां होगी मॉक ड्रिल, 27 शहरों के नाम शामिल
इस सूचना के आधार पर पुलिस थाना सूरतगढ़ सदर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुखविंद्र सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र महेन्द्र सिंह (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस थाना सूरतगढ़ सदर में मुकदमा संख्या 143/2025 अंतर्गत धारा 13 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 तथा धारा 152, 353, 196, 197(1)(ए), 197(1)(सी), 197(1)(डी) बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच प्रतीक मील आरपीएस, वृत्ताधिकारी, वृत्त सूरतगढ़ को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्यों सहायक उपनिरीक्षक सोहनलाल, विद्याधर, सूर्यप्रकाश, ओमप्रकाश एवं सुरेन्द्र सिंह की सक्रिय भूमिका रही।